मध्य प्रदेश में एक दलित युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। दलित युवक की पिटाई करने का आरोप ऊंची जाति के लोगों पर लगा है। यह मामला छतरपुर जिले का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दलित युवक ने पार्टी में बने खाने को छू दिया था और इसी बात से नाराज दबंगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
‘Times Of India’ की रिपोर्ट के मुताबिक किशुनपुर गांव में एक पार्टी आयोजित की गई थी। पार्टी खत्म होने के बाद भूरा सोनी और संतोष पाल ने देवराज अनुरागी नाम के एक शख्स को साफ-सफाई के लिए बुलाया था। यहां आने के बाद देवराज अनुरागी पार्टी में बना खाना अपने लिए निकालने लगा। यह देखकर भूरा सोनी और संतोष पाल को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने देवराज अनुरागी की पिटाई शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि देवराज को डंडे से पीटा गया था। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। इस मामले में दोनों आरोपी अब फरार हो गए हैं। हालांकि पुलिस ने हत्या की धारा के तहत केस दर्ज किया है। पिटाई की वजह से दलित की मौत के बाद यहां के पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।