इधर मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक ऑटो ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई किये जाने का मामला सामने आय़ा है। ऑटो ड्राइवर की पिटाई का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि दो लड़के एक ऑटो ड्राइवर को पहले हाथ और लात से पीटते हैं। थोड़ी ही देर में ऑटो ड्राइवर बेसुध हो जाता है। उसके बाद इनमें से एक लड़का लकड़ी के फट्टे से ड्राइवर की पिटाई करता है।
वीडियो में पीड़ित युवक बिल्कुल ही अचेत अवस्था में नजर आ रहा है। युवक के साथ मारपीट और हैवानियत की सारी हदें पार की जा रही हैं। युवक के बाल खींचे जा रहे हैं और उसे जमीन पर पटक-पटक कर पीटा जा रहा है। थोड़ी ही देर बाद यह युवक बेसुध ऑटो ड्राइवर को अपनी बाइक पर लटका कर सरेआम सड़क पर घुमाने लगता है। काफी देर तक दिनदहाड़े सड़क पर हैवानियत का यह खेल चलता है और पुलिस कहीं भी नजर आ नहीं आ रही है।
बताया जा रहा है कि यह घटना जबलपुर के शोभापुर इलाके की है। बाइक चला रहे दो लड़कों की मोटरसाइकिल इस ऑटो ड्राइवर की गाड़ी से टकरा गई थी जिसके बाद उसके साथ ऐसी हैवानियत की गई है। एक गंभीर बात यह भी है कि दिनदहाड़े एक ऑटो ड्राइवर को पीट-पीट कर बेसुध कर दिया जाता है और सड़क पर मौजूद कोई भी शख्स उसकी मदद के लिए नहीं आता है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क पर कई लोग हैं और वो ऑटो ड्राइवर की धुनाई को देख रहे हैं। कोई भी मारपीट कर रहे इन लोगों को रोकने की हिम्मत नहीं जुटाता है। रास्ते से कई लोग गुजरते हैं लेकिन वो इस शख्स की मदद के लिए आगे नहीं आते हैं।
इधर इस पूरी वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद यहां के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि ‘एक ऑटो ड्राइवर को बुरी तरह से पीट रहे 2 लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हआ है। इस मामले में सड़क हादसे के लिए ऑटो ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जबकि ऑटो ड्राइवर की पिटाई करने के आरोप में 2 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।’
