पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार सुबह 11वीं के छात्र ने घर की छत पर फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र ने जान देने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके स्कूल के डायरेक्टर, प्रिंसिपल और टीचर ने उसको शारीरिक और मानसिक तौर पर टार्चर किए हैं। उसको पीटे हैं। प्रताड़ना से तंग आकर वह जान दे रहा है।
वीडियो में कहा, प्रिंसिपल और डायरेक्टर ने मेंटली व फिजिकली टॉर्चर किया : शहर के एक स्कूल में 11वीं का छात्र धनंजय तिवारी (17) गुरमेल नगर में रहता है। उसकी मां शुक्रवार तड़के तीन बजे छत पर गईं तो देखा कि धनंजय ने फांसी लगा ली है और तड़प रहा है। घर वालों ने उसे फौरन अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। वीडियो में धनंजय ने कहा, ‘‘लव यू मम्मी… लव यू मम्मी-पापा… मुझे टीचर, प्रिंसिपल और डायरेक्टर ने मेंटली व फिजिकली टॉर्चर किया… इसलिए मैं जा रहा हूं, गुड बाॅय…।’’ पुलिस ने प्रिंसिपल सरोज शर्मा, डायरेक्टर प्रभुदत्त और टीचर पूनम के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है। सभी आरोपी फरार हैं।
Hindi News Today, 30 November 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
टीचर ने मां के सामने भी पिटाई की : धनंजय का परिवार उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का रहने वाला है। पिता बृजराम तिवारी (40) ने बताया कि धनंजय पहले प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था। 10वीं में 93% मार्क्स आए थे। उसके बाद 11वीं में उसने ढंढारी स्थित एसजीडी सीनियर सेकंडरी स्कूल में दाखिला लिया था। टीचर पूनम उसे हेयर स्टाइल और छोटी पैंट पर बेल्ट से पीटती थी। पूनम ने धनंजय की मां को स्कूल बुलाया और उसके सामने भी पिटाई की। जब मां ने विरोध किया तो उसे धक्के देकर निकाल दिया।
स्कूल से ही नई पैंट ली, लेकिन वो भी छोटी निकली : बृजराम ने आगे यह भी बताया कि इसके बाद हमने स्कूल से ही नई पैंट ले ली, लेकिन वो भी छोटी निकली। बुधवार को उसी टीचर ने फिर उसके हाथ बांधकर पीटा और उसे प्रिंसिपल सरोज शर्मा और डायरेक्टर प्रभुदत्त के पास ले गई। प्रिंसिपल और डायरेक्टर ने उसकी पैंट उतार दी और सबके सामने दोबारा पीटा। धनंजय इसे बर्दाश्त नहीं कर पाया। गुरुवार को वह स्कूल नहीं गया और बिना खाए-पिए बैठा रहा। देर रात उसने मां से कहा कि वह पढ़ने के बाद छत के नीचे आ जाएगा। जब वह नीचे नहीं आया तो तड़के करीब 3 बजे पत्नी छत पर गई तो बेटा फंदे से लटका था और तड़प रहा था।