उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में साल 2022 की जनवरी में 6 से 13 तारीख के बीच तीन लाशें अलग-अलग जगह पर मिली। जब शिनाख्त हुई तो पता चला कि तीनों का संबंध एक ही परिवार से है। इनमें से दो लाशें एक दंपति की थी जबकि एक अन्य शव उनके बेटे का था। मामला संदिग्ध लगा तो पुलिस ने जांच शुरू की फिर जो असल कहानी सामने आई उसने सभी को हैरान करके रख दिया।

लखनऊ के विकास नगर इलाके में रहने वाले महमूद खां रिटायर्ड कर्मचारी थे और पत्नी दरख्शां और छोटे बेटे शावेज के साथ रहते थे। महमूद का बड़ा बेटा सरफराज भी कुछ दिनों से उनके साथ ही था, जो कोलकाता में रहकर पढ़ाई करता था। जनवरी महीनें में 14 तारीख के बाद महमूद खां, पत्नी दरख्शां और छोटा बेटा शावेज अचानक गायब हो गए। हरदोई के संडीला में रहने वाली दरख्शां की बहन की जब बात नहीं हुई तो सरफराज ने उन्हें बताया कि वह कश्मीर घूमने गए हैं।

इस दौरान दरख्शां की बहन ने उनकी बेटी अनम से बात की और पूछा कि क्या जीजा-दीदी और शावेज कश्मीर गए हैं। ऐसे में अनम ने बताया कि शावेज ने मैसेज भेजकर बताया था कि वह कश्मीर में हैं और बर्फबारी के चलते जाम में फंसे हैं। किसी तरह वह उनको मैसेज भेज पा रहा है फिर उनका फोन बंद हो गया। किसी घटना की आशंका के चलते रिश्तेदारों ने पुलिस में शिकायत कर पड़ताल शुरू की।

इसी बीच 6 से 13 जनवरी के बीच लखनऊ के बाहरी इलाके में पुलिस को 3 शव बरामद हुए। इनकी हत्या एक ही तरीके से की गई थी लेकिन सुराग गायब था। वहीं, दूसरी तरफ श्रीनगर पुलिस खोजबीन में जुटी थी। पुलिस ने इस पूरे मामले में सरफराज से पूछताछ की तो उसने इंकार किया लेकिन शक की सुई उस पर ही थी। इसके अलावा, मृतकों के मोबाइल के लोकेशन भी लखनऊ ही थी। पुलिस ने सरफराज को फिर से घेरे में लिया और बात की।

https://youtu.be/T0py9eY_Ze4

इस पूछताछ के दौरान सरफराज ने हत्या की बात कबूल ली और बताया कि उसने ही नींद की गोलियां देकर उन्हें मारा था। 5 जनवरी को तीनों को खाने में नींद की गोलियां दी और फिर एक अन्य साथी अनिल के साथ मिलकर तीनों का गला रेत दिया। इसके बाद इटौंजा में शावेज, मलिहाबाद में महमूद और माल में दरख्शां का शव फेंकने के बाद वापस आ गए थे। सरफराज का साथी अनिल लखनऊ के शव दाह स्थल भैसा कुंड पर लकड़ी पहुंचाने का काम करता है।

सरफराज ने बताया कि पकड़े जाने के डर से वही 13 जनवरी को फ्लाइट पकड़कर श्रीनगर पहुंचा था। फिर बहन अनम को तस्वीरें भेजी थी, उसे लगता था कि परिवार वाले उसे जायदाद से बेदखल कर देंगे। पुलिस के मुताबिक, सरफराज ने कोलकाता में ही लव मैरिज कर ली थी जिसके चलते परिजन उससे नाराज चल रहे थे। इसी वजह से उसने हत्या की साजिश रची थी।