Lucknow Amity News: लखनऊ स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के सेकेंड इयर के एक लॉ स्टूडेंट को पिछले महीने यूनिवर्सिटी की पार्किंग में एक गाड़ी के अंदर उसके क्लासमेट ने कथित तौर पर “50-60 बार” थप्पड़ मारे। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार घटना, जिसका एक वीडियो वायरल हो गया है, 26 अगस्त को हुई जब पीड़ित छात्र शिखर मुकेश केसरवानी अपनी एक दोस्त के साथ उसकी गाड़ी में क्लास करने आया था।

यूनिवर्सिटी ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी

रिपोर्ट के मुताबकि इस हमले के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। रिपोर्ट लिखे जाने तक यूनिवर्सिटी की ओर से कोई बयान नहीं आया था। शिखर के पिता मुकेश केसरवानी की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई प्राथमिकी में पांच छात्रों – आयुष यादव, जाह्नवी मिश्रा, मिलय बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला – के नाम शामिल हैं।

पीड़ित के पिता के अनुसार, इस घटना से उनका बेटा – जो मल्हौर स्थित यूनिवर्सिटी में बीए एलएलबी का छात्र है – सदमे में है और अब वह कॉलेज नहीं जाता। हमले के संबंध में जानकारी देते हुए मुकेश ने बताया कि उनका बेटा 26 अगस्त को कॉलेज जा रहा था, जब उसकी एक दोस्त सौम्या सिंह यादव ने उसे हनहेमन चौराहे पर अपनी गाड़ी से लिफ्ट दी।

कूद… कूद जा… पति के उकसाने पर छत से कूदी महिला, मम्मी-मम्मी चिल्लाते हुए बचाने को भागे बच्चे, रूह कंपाने वाला Viral Video

रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही वे कैंपस की पार्किंग में पहुंचे, आरोपी छात्र वहां पहुंच गए और शिखर से कहा कि उन्हें उससे कुछ बात करनी है। उन्होंने बताया कि वे सौम्या की गाड़ी में घुस गए और अगले “45 मिनट तक, पीड़ित को धमकाते और गालियां देते रहे। 11 अगस्त को मेरे बेटे की लिगामेंट सर्जरी हुई थी। वह लाठी के सहारे चल रहा था।”

उन्होंने कहा, “इसके बाद जाह्नवी मिश्रा और आयुष यादव ने मेरे बेटे को कम से कम 50 से 60 थप्पड़ मारे और मुझे और मेरे माता-पिता को गालियां भी दीं। उन्होंने हमें जान से मारने की भी धमकी दी।”

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

उन्होंने आगे कहा, “इस दौरान, विवेक सिंह और मिलय बनर्जी ने हमले का वीडियो रिकॉर्ड किया और कैंपस में उसे वायरल कर दिया। उन्होंने मेरे बेटे का फोन भी तोड़ दिया। जब मैं कॉलेज गया, तो उन्होंने मुझे धमकाया और कहा कि मैं फिर कभी कॉलेज न आऊं। उन्होंने मुझे भी इसी तरह हमला करने की धमकी दी।” शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 101 सेकंड के वीडियो में, आगे की सीट पर बैठी एक छात्रा शिखर के बाएं गाल पर लगातार थप्पड़ मारती हुई दिखाई दे रही है और हर बार जब वह हमले से बचने की कोशिश करता है, तो उसे अपना हाथ नीचे करने (“हाथ नीचे रखो”) के लिए कहती है।

Crime News: पत्नी से झगड़े के बाद बौखलाया शख्स, तीन बच्चों को बाइक पर लेकर चला गया बाहर और फिर…, दिल दहला रही पूरी घटना

वीडियो में शिखर के दाईं ओर बैठा एक छात्र भी बीच में आकर लॉ के छात्र से हाथ दूर रखने को कहता हुआ दिखाई देता है। एक बार, वह आक्रामक तरीके से शिखर का दाहिना हाथ हटा देता है और उसके दाहिने गाल पर एक घूंसा मारता है, जब शिखर झुकने से इनकार करता है।

वह छात्र, जिसे गाड़ी में बैठे बाकी छात्र आयुष कहकर बुलाते हैं, शिखर को गालियां देता हुआ सुनाई देता है। फिर वह छात्रा शिखर से भिड़ जाती है और कहती है, “क्या बोला था तुमने? चरित्र? चरित्र?” और फिर उसे दो-तीन थप्पड़ मारती है।

आयुष फिर बीच में आकर अपना हाथ हटाने के लिए शिखर को धमकाता है। “अगर मैं मारना शुरू करूँगा… हाथ नीचे कर,” वह पीड़ित पर चिल्लाता हुआ सुनाई देता है।

“कैरेक्टर का बोला था… हाथ नीचे कर… जाह्नवी की बात करोगे… सौम्या की बात करोगे…,” वह शिखर को थप्पड़ मारता और गालियां देता रहता है। कार में बैठा एक और छात्र, जिसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था और संभवतः वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, यह कहते हुए सुनाई देता है कि शिखर ने माफी मांग ली है और आयुष से मारपीट बंद करने को कहता है।

हालांकि, आयुष रुकता नहीं है और लॉ स्टूडेंट पर हमला जारी रखता है। वह अपने दोस्त आर्यमन से शिखर का बायां हाथ पकड़ने को कहता है और फिर पीड़ित को दो-तीन थप्पड़ मारता है। वह तब तक नहीं रुकता जब तक उसके कम से कम दो दोस्त उसे यह नहीं बता देते कि उसने स्टूडेंट पर बहुत हमला कर दिया है।