11 जून, 2019 को जब बिहार की राजधानी पटना के एक घर से कारोबारी निशांत उनकी पत्नी अल्का और बेटी अनन्या की लाश मिली तो सभी चौंक गए थे। घर में अनन्या का भाई भी खून से लथपथ पड़ा था। उसे गंभीर हालत में उस वक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस वक्त शुरुआती जांच में यह बात सामने आई थी कि मंगलवार (11 जून, 2019) की सुबह निशांत ने अपने लाइसेंस बंदकू से पहले अपनी पत्नी और बेटा-बेटी को गोली मारी फिर उसने खुद भी आत्महत्या कर ली। क्राइम सीन से पुलिस ने सभी की लाश तो बरामद कर ली लेकिन आखिर इस मौत की वजह क्या थी? यह अब भी पूरी तरह साफ नहीं हो सका है।
इस बीच अब इस पूरे मामले में पति, पत्नी और ‘वो’ का नया एंगल आ गया है। इस थ्योरी को अगर सही माना जाए तो इन तीनों हत्याओं के पीछे छिपी असली सच्चाई का लगभग खुलासा हो चुका है। निशांत और उनकी पत्नी अल्का ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 मई को अल्का ने तलाक के फॉर्म पर हस्ताक्षर भी किए थे। इसके बाद ही वो 20 मई को पति निशांत, बेटी अनन्या और बेटे इशांत के साथ लंदन टूर पर गई थीं।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पति-पत्नी के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे। निशांत को यह शक था कि उनकी पत्नी अल्का किसी से फोन पर घंटों बातचीत करती हैं। पिछले करीब एक साल से इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था और निशांत पिछले कुछ महीने से डिप्रेशन में भी थे। निशांत से तलाक की पहल भी अल्का ने ही की थी। कहा जा रहा है कि निशांत यह समझते थे कि उनकी पत्नी उनके साथ खुश नहीं हैं और इसीलिए वो दूसरी शादी करना चाहती हैं। लिहाजा परेशान होकर एक दिन निशांत ने अपनी पत्नी समेत बच्चों को गोली मार दी और फिर खुद भी खुदकुशी कर ली।
बता दें कि पुलिस को मौका-ए-वारदात से सुसाइड नोट भी मिला था। इस नोट पर निशांत ने लिखा था कि वो इस वारदात को अंजाम दे रहे हैं और इसके लिए कोई अन्य दोषी नहीं है। हालांकि पुलिस अभी इस सुसाइड नोट की हैंडराइंटिंग समेत अन्य पहलुओं की जांच कर रही है। इस पूरे मामले की जांच वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है। जांच में फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की भी मदद ली जा रही है। बहरहाल ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस जल्दी ही इस मामले की तह तक पहुंच जाएगी और इन मौतों के पीछे की असली सच्चाई सामने आ जाएगी। (और…CRIME NEWS)

