‘अपने बच्चों को काट कर कुत्तों को खिला दो…अगर तुम मुझे नजर आ गए तो मैं तुम्हारी गर्दन काट दूंगा’ चुनाव में खड़े एक प्रत्याशी को वोटर की तरफ से मिली भयानक धमकियों के बाद से हड़कंप मच गया है। प्रत्याशी को यह धमकी एक खत के जरिए उनके ऑफिस में भेजी गई है। खत में प्रत्याशी और उनके बच्चों को जान से मारने की धमकी देने के अलावा लिखा गया है कि ‘आप जैसे रीढ़हीन लोगों की वजह से ही ब्रिटेन की ऐसी हालत हुई है।’
Tory के चुनाव में खड़े होने वाले 25 साल के प्रत्याशी Joe Miller को यह धमकी मिलने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। Joe Miller, Brighton’s Kemptown निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव में खड़े हो रहे हैं। Joe Miller एक प्रशिक्षु बैरिस्टर हैं और फिलहाल Brighton में काउंसलर भी हैं।
‘MailOnline’ से बातचीत करते हुए Joe Miller ने कहा कि उन्हें मिली धमकी भरे खत की जांच फिलहाल पुलिस कर रही है। उन्होंने खुलासा किया कि जब से उन्होंने चुनाव में उतरने का ऐलान किया है तब से उन्हें काफी गालियां दी जा रही हैं…यहां तक कि किसी ने उनकी गाड़ी के पहियों की हवा भी निकाल दी।
उन्होंने कहा कि ‘जान से मारने की मिल रही धमकियों से उनके परिवार के सदस्य, दोस्त और अन्य परिचित उनकी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं…इस तरह की धमकियों की हमारे यूनाइटेड किंगडम में कोई जगह नहीं है..हो सकता है कि कोई किसी के विचार से सहमत ना हो और यह अच्छी बात है और यहीं हमारी डेमोक्रेसी की खूबसूरती भी है लेकिन किसी को इस नजरिए से देखना गलत और गैरजरूरी है।’
Joe Miller ने बताया कि पुलिस इस मामले में गंभीरता पूर्वक कार्रवाई कर रही है। आपको बा दें कि Joe Miller ने पिछले ही महीने चुनाव में उतरने का फैसला किया है। उन्होंने उम्मीद है कि 12 दिसंबर को होने वाले चुनाव में वो विपक्षी पार्टी के नेता Lloyd Russell-Moyle को हरा देंगे।
मिलर ने कहा कि अगर मैं जीतता हूं तो मैं Westminster की आवाज बनकर उभरूंगा और लोगों को उनका हक दिलाने की कोशिश करूंगा। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी कि मैं यहां का प्रतिनिधित्व कर सकूंगा। (और…CRIME NEWS)

