‘तुम्हें मौत की सजा दी जाती है।’ कुछ इसी अंदाज में अभिनेता सलमान खान को सोशल मीडिया पर जान से मार देने की धमकी दी गई है। Student Organisation of Punjab University (Sopu) के नाम से बने एक फेसबुक (Facebook) पेज पर एक पोस्ट लिखकर सलमान खान को यह धमकी दी गई है।
इस पोस्ट में लिखा गया है कि ‘सलमान खान तुम सोचते हैं कि तुम भारत के कानून से बच गए…हालांकि बिश्नोई समाज और Sopu तुम्हें मौत की सजा देने का ऐलान करता है…तुम Sopu की अदालत में दोषी हो…लड़कियों की इज्जत करो जानवरों को बचाओ’
फेसबुक पर इस तरह सलमान खान को खुलेआम धमकी मिलने के बाद अब पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। आपको बता दें कि काले हिरण शिकार मामले को लेकर जुड़े एक केस में सलमान खान पर 27 सितंबर को सुनवाई होनी है।
खबर है कि सुनवाई के दौरान अभिनेता जोधपुर की अदालत में पेश होंगे। पुलिस का कहना है कि सुनवाई को लेकर वो पूरी तरह मुस्तैद है और अदालत में आने पर अभिनेता को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।
सलमान खान पर वर्ष 1998 में अक्टूबर के महीने में 2 काले हिरणों को मारने का आरोप है। आरोप है कि जोधपुर के कनकनी इलाके में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने यह शिकार किया था। इस फिल्म के अन्य सितारे – सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान, तब्बू और नीलम भी उस वक्त उनके साथ थीं।
बता दें कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है और इसी वजह से इस हिरण के शिकार के मामले में इस समाज के सदस्यों ने अभिनेता के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।
आपको बता दें कि काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान को अदालत ने पांच साल की जेल की सजा सुनाई है। फिलहाल अभिनेता जमानत पर हैं। मामले की अंतिम सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा था कि अगर 27 सितंबर को सुनवाई के दौरान अभिनेता अदालत में उपस्थित नहीं होते हैं तो उनकी जमानत खारिज हो सकती है।
आपको याद दिला दें कि कुछ महीने पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस वालों के सामने अभिनेता सलमान खान को धमकी दी थी। इस धमकी के बाद सलमान खान की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई थी। लॉरेंस बिश्नोई के ऊपर हत्या, रंगदारी और हमले से संबंधित अलग-अलग राज्यों में केस दर्ज हैं। (और…CRIME NEWS)
