आज तकनीक और इंटरनेट की दुनिया काफी बड़ी हो चुकी है। करोड़ों लोग इस दुनिया से किसी ना किसी रूप में जुड़े हुए हैं। लेकिन कई बार लोग इंटरनेट का इस्तेमाल गलत कामों के लिए भी करते हैं। आज हम इस कहानी में आपको तीन ऐसे चोरों के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने चोरी की ट्रेनिंग ‘ऑनलाइन’ ली थी। दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके से पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ा। राहुल कुमार, होशियार कुमार और हिमांशु प्रताप सिंह बीते रविवार (9 जून, 2019) की रात एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर सड़क पर घूम रहे थे।

इंद्रपुरी इलाके में गश्त लगा रही पुलिस की नजर जब इन लोगों पर पड़ी तो पुलिस ने इन्हें रोक कर इनकी जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस की पूछताछ में यह तीनों मोटरसाइकिल से जुड़े वैध कागज तक नहीं दिखा सके। पुलिस को इनपर शक हुआ और फिर शुरू हुई इनसे कड़ाई के साथ पूछताछ। यह तीनों जल्दी ही टूट गए और पुलिस को बताया कि वो तीनों पेशे से चोर हैं और जिस मोटरसाइकिल से वो घूम रहे हैं वो भी चोरी की ही है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की पांच गाड़ियां बरामद कीं। इतना ही नहीं पुलिस ने यह भी दावा किया है कि इन तीनों को पकड़ने के बाद उसने चोरी की 5 वारदातों को सुलझा लिया है।

पुलिस की पूछताछ में इन तीनों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। पता चला कि इस गैंग का सरगना राहुल कुमार है। उसने गैंग को चलाने और पैसे कमाने के लिए अपने दोनों साथियों को इस गैंग में शामिल किया। गैंग का सदस्य होशियार सिंह ने फोटो डिजाइनिंग और एडिटिंग का कोर्स किया तथा वो गाड़ियों के फर्जी दस्तावेज बनाने में माहिर है। इन तीनों ने पुलिस को यह भी बताया कि उन्होंने गाड़ी चोरी करने की ट्रेनिंग इंटरनेट पर ऑनलाइन सीखी है। ऑनलाइन चोरी की ट्रेनिंग लेने के बाद इन लोगों ने सबसे पहले अपने घर में ही गाड़ी चोरी की और फिर धीरे-धीरे कई इलाकों में इन्होंने गाड़ियां चुराई। बहरहाल पुलिस ने अब इन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने के बाद इनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की है। (और…CRIME NEWS)