Kolkata Metro News: कोलकाता मेट्रो के सामने एक महिला कूद गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इस कारण से कई घंटे मेट्रो की सवाएं प्रभावित रहीं। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है? कोलकाता मेट्रो के चांदनी चौक स्टेशन पर बुधवार को एक महिला के चलती ट्रेन के आगे कथित तौर पर कूद जाने से उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर सेवाएं एक घंटे तक प्रभावित रहीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने आगे बताया कि घायल महिला को ट्रेन के नीचे से निकालकर अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर ट्रेन सेवाएं बहाल हुईं। अधिकारी ने यह भी बताया कि घटना के कारण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर सुबह 10 बजकर 54 मिनट से मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुईं। उन्होंने आगे कहा कि कॉरिडोर के बाधित होने के दौरान दक्षिण में मैदान स्टेशन तक और उत्तर में गिरीश पार्क तक मेट्रो ट्रेन ने संक्षिप्त दूरी तय की।
पीटीआई के अनुसार, महिला अपनी बेटी को स्कूल से लेकर लौटी थी। वह बच्ची के साथ स्टेशन में घुसी और जान-पहचान के लोगों से बात भी की। इसके बाद उसने अचानक बच्चे को प्लेटफॉर्म की तरफ ढकेला और फिर खुद मेट्रो के सामने कूद गई। इस हादसे को देखने के बाद वहां मौजूद छात्रों की तबीयत खऱाब हो गई। इस कारण कोलकाता ‘लाइफ लाइन’ मेट्रो की सेवा पूरी तरह से प्रभावित रही।