पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के खिद्दरपोर पोर्ट इलाके में स्थित एक घर से परिवार के 2 सदस्यों की सड़ी-गली लाश मिली। वहीं, परिवार की तीसरी सदस्य बेहोश थी, जिसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, सड़ी-गली लाशें 2 भाइयों की हैं। उनकी पहचान त्रिलोकी प्रसाद गुप्ता (59) और भोला प्रसाद (53) के रूप में हुई है। वहीं, उनकी बहन शांति (56) बेहोशी की हालत में मिली थी, जिसे स्थानीय अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
National Hindi News, 03 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पुलिस ने शुरुआती जांच में हत्या की आशंका को खारिज कर दिया है। हालांकि, आशंका जताई है कि उन्होंने या तो जहर खाया है या घर में वेंटिलेंशन की दिक्कत होने के कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, पड़ोसियों ने घर से बदबू आने की जानकारी दी थी। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। शुरुआती जांच में शवों पर किसी भी तरह की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं।
Bihar News Today 3 August 2019: बिहार से संबंधित हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत की वजह पता लग सकेगी। भोला दूध का कारोबार करता था, जबकि त्रिलोकी सरकारी कर्मचारी था। दोनों की शादी नहीं हुई थी।
फॉरेंसिक टीम के मुताबिक, घर के अंदर कहीं भी खुला हुआ एरिया नहीं था। वेंटिलेशन के सभी पॉइंट मैन्युअली बंद किए गए थे। वहीं, घर के अंदर डीजल जेनरेटर भी था।
फॉरेंसिक एक्सपर्ट का अनुमान है कि जेनरेटर चलने से बनी कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण दम घुटने से तीनों की मौत हुई है। घर में बिजली का कनेक्शन कटा हुआ था। ऐसे में जेनरेटर का इस्तेमाल ज्यादा होने का अनुमान है।
