Al-Queda Chief Killed: कभी अमेरिका ने जिस तरह तत्कालीन अलकायदा चीफ लादेन (Osama Bin Laden) को रातों-रात ढेर कर दिया था, उसी तरह अल-जवाहिरी को भी नेस्तनाबूत कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 जुलाई की रात को अमेरिकी सैनिकों ने अफगानिस्तान में ड्रोन स्ट्राइक कर अल जवाहिरी को मार गिराया है।
14 साल की उम्र में बना मुस्लिम ब्रदरहुड का सदस्य
अल-जवाहिरी (Ayman al Zawahiri) का जन्म 19 जून 1951 को मिस्र के काहिरा में हुआ था। वह एक संपन्न परिवार का हिस्सा था, जिसमें उसके दादा अल-अजहर यूनिवर्सिटी में इमाम थे जबकि उसके परदादा अब्देल रहमान अरब लीग के पहले सचिव थे। जवाहिरी, 14 साल की उम्र में ही मुस्लिम ब्रदरहुड का सदस्य बन गया था और बाद में उसने इजिप्टियन इस्लामिक जिहाद (EIJ) की स्थापना की थी, जिसने 70 के दशक में मिस्र को इस्लामिक देश बनाने की मांग रखी थी।
1985 में ओसामा बिन लादेन से हुई मुलाकात
साल 1981 में मिस्र के राष्ट्रपति अनवर सादात की हत्या के बाद अल जवाहिरी उन सैकड़ों लोगों में शामिल था, जिन्हें गिरफ्तार कर प्रताड़ित किया गया। तीन सालों तक जेल में रहने के दौरान वह और कट्टरपंथी हो गया और फिर बाद में वह मिस्त्र से भागकर सऊदी अरब जा पहुंचा था। यहीं, साल 1985 में उसकी मुलाकात अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन से हुई। लादेन से प्रभावित होने के बाद ही उसने अपने ईआईजे गुट का विलय अलकायदा में कर दिया था।
जवाहिरी की ग्लोबल स्ट्रेटेजी उसे लाई लादेन के करीब
सालों तक अलकायदा के लिए दुनिया भर के अलग-अलग हिस्सों में जमीन तैयार करने के दौरान वह लादेन के करीब आ गया। सर्जन होने के चलते वह लादेन का निजी चिकित्सक भी बना। अलकायदा में ओसामा बिन लादेन के बाद नंबर 2 की हैसियत रखने वाला अल जवाहिरी (Ayman al Zawahiri) आत्मघाती हमलावरों, टेरर फंडिंग के साथ हमलों का पूरा ब्लूप्रिंट तैयार करता था। इसी के चलते वह लादेन की मौत के बाद अलकायदा चीफ बनने में सफल रहा था।
हेलफायर मिसाइलों ने किया ढेर
सीएनएन (CNN) की रिपोर्ट के मुताबिक, अल कायदा चीफ अल जवाहिरी काबुल के एक सेफ हाउस में छिपा हुआ था। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए (CIA) काफी समय से उसकी निगरानी कर रही थी। आखिरकार 31 जुलाई को वह समय आ ही गया, जब सटीक पहचान होने के बाद दो हेलफायर मिसाइलों का इस्तेमाल करके उसे ठिकाने लगा दिया गया।