हत्या करने के बाद हत्यारे ने लाश के साथ जो कुछ भी हुआ उसे देखकर पहली नजर में तो ऐसा लगा कि हत्यारा बेहद क्रूर था इसी वजह से उसने ऐसा किया होगा। लेकिन जैसे-जैसे पुलिस इस केस को सुलझाने के करीब पहुंची पता चला कि शव के साथ क्रूरता किये जाने के पीछे थी एक रहस्यमयी चाल। हालांकि यह मामला पुराना है लेकिन इस सनसनीखेज वारदात की खबर सुनकर आप चौक जाएंगे। 9 जनवरी साल 2017 को मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले तौकीर शेख ने चंदननगर थाने में अपने छोटे भाई सलमान शेख के गायब होने की एक रिपोर्ट दर्ज करवाई। उस वक्त तौकीर शेख ने पुलिस के सामने शक जाहिर किया था कि हो सकता है कि उनके घर के सामने रहने वाले रऊफ खान और उसके ड्राइवर सद्दाम ने उनके भाई को गायब किया हो।
रऊफ खान इलाके का एक अमीर शख्स था। वो ऊंची-ऊंची इमारतों में रंगाई-पुताई का ठेका लेता था और उसके यहां 50 से ज्यादा मजदूर काम करते थे। सलमान शेख भी रऊफ के यहां काम करता था। रऊफ खान विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका था और उसकी पहुंच भी काफी ऊपर तक मानी जाती थी। जाहिर है रऊफ के खिलाफ पुलिस के पास कोई सबूत नहीं थे लिहाजा वो इस मामले में रऊफ पर कार्रवाई से कतरा रही थी। इधर अगले दिन 10 जनवरी को धरमपुरी थाने की पुलिस को बेंट संस्थान के जगंलों में एक लाश पड़ी होने की खबर मिली। मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि शव का सिर काफी क्षत-विक्षत था और उसका प्राइवेट पार्ट को भी हत्यारे ने काट दिया था। ऐसा लग रहा था कि जंगल में जानवरों ने भी लाश को नोचा-खसोटा था। पुलिस को लाश की जेब से डायरी और कुछ कागज मिले लेकिन इससे लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी। चूकि मरने वाले के गले में माला था लिहाजा पुलिस ने अंदाजा लगाया कि यह किसी हिंदू की लाश है और फिर बाद में उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। पुलिस को मरने वाले की जेब से लड़का-लड़की की तस्वीर भी मिली थी लिहाजा पुलिस इसे प्रेम प्रसंग में हुई हत्या मान रही थी।
धरमपुरी थाने ने जब चंदनगर थाने को लाश मिलने की बात बताई तो थानाप्रभारी को कुछ शक हुआ और उन्होंने तुरंत सलमान के पिता को लाश की शिनाख्त करने के लिए बुलाया। मरने वाले की ऊंगली में अंगूठी को देखकर सलमान के पिता ने अपने बेटे की पहचान कर ली। लेकिन अब यह केस और भी उलझ गया था और कई सवाल भी खड़े हो गए थे। मसलन – सलमान के गले में माला क्यों डाली गई? उसकी जेब से मिली तस्वीरें किसकी हैं? हत्यारे ने उसका गुप्तांग क्यों काटा? और सबसे बड़ा सवाल यह कि आखिर किसी ने उसे क्यों मारा?
सलमान के मौत की खबर इलाके में तेजी से फैल चुकी थी और उसके परिजनों में काफी गुस्सा भी था। सलमान के परिजनों ने थाने के सामने प्रदर्शन कर हत्यारे की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग भी रखी थी। इधर इस केस को सुलझाने में लगी पुलिस को अपने मुखबिर से सूचना मिली की सलमान को अंतिम बार रऊफ के ड्राइवर के साथ देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने जब सलमान के नंबर का कॉल डिटेल निकलवाया तो पता चला कि सलमान ने रऊफ की पत्नी शबनम से कई बार बातचीत की है।
अब पुलिस ने शबनम और सद्दाम को हिरासत में लेकर अलग-अलग पूछताछ शुरू की। इस पूछताछ में कई खुलासे हुए और एक मर्डर मिस्ट्री सुलझ गई। शबनम ने पुलिस को बताया कि सलमान का अक्सर उसके घर आना-जाना था। घर में ही उसके और सलमान के बीच धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और फिर दोनों के बीच जिस्मानी रिश्ते भी बन गए। सद्दाम ने पुलिस को बताया कि इन दोनों के बीच के इस अफेयर की खबर रऊफ को लग गई और फिर रऊफ ने सलमान को ठिकाने लगाने के लिए भयानक प्लान बनाया। रऊफ ने सबसे पहले सलमान को नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद एक प्लानिंग के तहत रऊफ का ड्राइवर सद्दाम 08 जनवरी 2017 को सलमान से मिला। उसने सलमान से कहा कि वो उसकी मुलाकात शबनम से करवाएगा। इसके बाद वो उसे अपने साथ लेकर चला गया। धरमपुरी के जंगल में पहुंचने के बाद सलमान को गोलू, जावेद और रऊफ ने घेर लिया। सद्दाम के साथ मिलकर इन तीनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसके गले में रस्सी डाल कर उसका गला घोंट दिया।
सलमान की लाश पहचानी ना जा सके इसके लिए इन सब ने ईंट से उसका सिर बुरी तरह कुचल दिया। इन सभी ने मिलकर उसके कपड़े उतारे और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया ताकि उसका धर्म पहचान में ना आए। इतना ही नहीं इनलोगों ने उसके गले में माला डाला और पुलिस को भटकाने के लिए उसकी जेब में किसी अनजान लड़का-लड़की की तस्वीर भी डाल दी। लेकिन सलमान के ऊंगली में पड़ी अंगूठी निकालना यह लोग भूल गए और यहीं इन हत्यारों की सबसे बड़ी भूल साबित हुई। इस जघन्य साजिश का खुलासा होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की। (और…CRIME NEWS)

