राजस्थान के जोधपुर से सामूहिक हत्याकांड का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां छह महीने की एक बच्ची समेत एक ही परिवार के 4 लोगों को मारकर जला दिया गया है। जानकारी के मुताबिक वारदात को रात के वक़्त अंजाम दिया गया जब परिवार सो रहा था। मामला जोधपुर के ओसियां उपखंड गंगाणियों की ढाणी का है। एसपी ग्रामीण धर्मेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंचे हैं और जांच जारी है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला जोधपुर जिले के ओसियां का है। मंगलवार रात एक ही परिवार के चार लोगों की गला काट कर हत्या की गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक चारों शव जली अवस्था में एक झोपड़ी में मिलने के बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचित किया था। मामले की जानकारी के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतकों में एक पुरूष, दो महिलाओं के साथ एक मासूम बच्ची है। हत्या की खबर के बाद सुबह घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस के मुताबिक, मृतकों में परिवार के मुखिया पूनाराम बैरड़ (55), उनकी पत्नी भंवरीदेवी (50), पुत्रवधु धापू (24) और छह महीने की बच्ची शामिल है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण धर्मेन्द्र सिंह यादव सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। एफएसएल, डॉग स्क्वायड के साथ डीएसटी भी जांच में जुटी है।
जोधपुर यूनिवर्सिटी मामला
इससे पहले राजस्थान के जोधपुर में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) के पुराने परिसर में रविवार तड़के एक नाबालिग दलित लड़की के साथ उसके दोस्त के सामने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया था । पुलिस ने कहा कि इस मामले में यूनिवर्सिटी के एक छात्र समेत तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
डीसीपी के मुताबिक कहा कि लड़की और लड़का गेस्ट हाउस में थे जब यह वारदात हुई। जहां वे तीनों आरोपियों से मिले, जिन्होंने उनसे दोस्ती की और उन्हें खाना और कोल्ड ड्रिंक दी। दूहन के मुताबिक रविवार तड़के आरोपी उन्हें जेएनवीयू के पुराने परिसर में ले गए। डीसीपी ने कहा, “उन्होंने लड़के को बंधक बना लिया और लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया। सुबह करीब 5 बजे, जब लोग सुबह की सैर के लिए इलाके में पहुंचे, तो सभी आरोपी भाग गए।”