पंचायत के प्रपंच से जुड़ी खबरें अक्सर सुर्खियां बनती रहती हैं। अब हरियाणा में पंचायत ने एक ऐसा फरमान सुनाया है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। हिसार जिले के सब डिवीजन हांसी के सातबास खाप पंचायत ने एक शादी शुदा जोड़े को भाई-बहन बन जाने का आदेश दे दिया है। इस मामले में जोड़े ने समय रहते पुलिस की मदद ली है।

जानकारी के मुताबिक इसी साल 20 जुलाई को यहां के एक युवक-युवती ने प्रेम विवाह किया था। लेकिन युवक-युवती की शादी का कई लोग विरोध भी कर रहे हैं। प्रेम विवाह का विरोध कर रहे लोगों का कहना है युवक-युवती जिस अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं उन गांवों के बीच भाईचारे का रिश्ता है और इसीलिए उन्हें यह विवाह पसंद नहीं।

बताया जा रहा है कि शादी के बाद जब यह जोड़ा अपने गांव पहुंचा तो लोगों ने उनका विरोध किया और इस पर अंतिम फैसला लेने के लिए खाप पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने लोगों के विरोध को देखते हुए जोड़े को शादी तोड़कर भाई-बहन बन जाने का फरमान सुना दिया। लेकिन पंचायत के फैसले के बारे में जैसे ही इस कपल को मालूम चला उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थाने में दी।

सूचना मिलते ही पुलिस इस कपल के गांव में पहुंची। पुलिस के सामने इस जोड़े ने अपनी जान को लेकर खतरे का अंदेशा जताया और उनसे सुरक्षा की मांग की। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उन्हें तुरंत अपने साथ थाने में ले आई। बाद में युवक के परिवार वालों ने दोनों की सुरक्षा को लेकर पुलिस वालों को भरोसा दिलाया। जिसके बाद युवक पक्ष के लोग दूल्हा-दुल्हन को अपने साथ ले गए।  (और…CRIME NEWS)