केरल के पलक्कड़ जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां रविवार तड़के एक शख्स की पत्नी के साथ कहासुनी हुई, इसके बाद शख्स ने बंद कमरे में उसकी कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना पलक्कड़ जिले के उप्पुमपडम इलाके में हुई। मृतका की पहचान यहां के थोलानूर के पास स्थित थोट्टाकारा निवासी चंद्रिका (52) के रूप में हुई है। चलिए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।
पुलिस के मुताबिक, चंद्रिका और उसके पति राजन (59) के बीच पिछले कुछ समय से पारिवारिक विवाद था। पुलिस ने बताया कि संदेह है कि दंपति के बीच रविवार तड़के भी बहस हुई और राजन ने गुस्से में चंद्रिका पर चाकू से हमला कर दिया।
दरवाजा पीटती रही बेटी
घर पर मौजूद बेटी को मां के चिल्लाने की आवाज आई, उसे समझ आ गया कि कमरे के अंदर पिता उसकी मां को यातनाएं दे रहा है। वह दरवाजा पीटती रही शोर मचाती रही मगर डोर लॉक होने के कारण वह अंदर न जा सकी न कुछ कर सकी। इसके बाद पिता जब दरवाजा खोलकर बाहर आया तो बेटी कमरे के अंदर गई और उसने जब सामने मंजर देखा तो वह सन्न रह गई। मां खून से लथपथ पड़ी थी, उसके शरीर से खून बह रहा था, मां की यह हालत देख बेटी सन्न रह गई। पुलिस ने आगे यह भी बताया कि राजन ने पत्नी की हत्या के बाद खुद को भी कथित तौर पर चाकू मारकर घायल कर लिया।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना के समय दम्पति की बेटी भी घर में मौजूद थी। जब उसने अपनी मां की चीखें सुनीं, तो उसने कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था।’’ उन्होंने आगे बताया कि कुछ देर बाद राजन हाथ में चाकू लेकर बाहर आया और चंद्रिका कमरे में अचेत अवस्था में पड़ी मिली।
उन्होंने यह भी बताया कि चंद्रिका को हालांकि तत्काल पास के एक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने बताया कि राजन को गंभीर चोटें आई हैं और उसका पड़ोसी त्रिशूर जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।