उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार (2 अक्टूबर) शाम एक डिग्री कॉलेज के प्रबंधन को दिनदहाड़े बेरहमी से कत्ल कर दिया गया। बताया जा रहा है कि घात लगाए बैठे बदमाशों ने पहले उन्हें गोली मारी। इसके बाद कुल्हाड़ी से सिर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। प्रबंधक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही, फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की।
2 कॉलेजों में प्रबंधक थे श्रवण पाल: पनकी थाना क्षेत्र स्थित दमगढ़ा गांव में रहने वाले श्रवण पाल की गिनती प्रतिष्ठित व्यक्तियों में होती थी। गांव में माता विद्यावती डिग्री कॉलेज और रामऔतार इंटर कॉलेज है। दोनों ही कॉलेजों के प्रबंधक श्रवण पाल थे। वही, परिवार में पत्नी रेखा, 2 बेटे और एक बेटी हैं।
बुधवार शाम हुई वारदात: बताया जा रहा है कि श्रवण पाल बुधवार को सरसई गांव स्थित देवी माता के मंदिर में चल रहे भंडारे में शामिल होने गए थे। शाम के वक्त वह अपने साढ़ू अनिल के साथ स्कूटी से लौट रहे थे। डीआर ओम प्रकाश पब्लिक स्कूल के पास श्रवण पाल की स्कूटी पहुंची तो पहले से घात लगाए बैठे धर्मेंद्र, अमित और संजय ने उन पर फायरिंग कर दी। इसके बाद आरोपियों ने अनिल को बंधक बना लिया। वहीं, उनके सामने श्रवण को गोली मार दी। साथ ही, कुल्हाड़ी से उनके सिर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
रंजिश के चलते किया गया मर्डर: जानकारी के मुताबिक, गांव में रहने वाले ओमप्रकाश पाल के परिवार से श्रवण पाल की रंजिश थी। दरसल, ओमप्रकाश पाल गांव में ही स्कूल बनवा रहे थे। उस दौरान ओमप्रकाश का एक्सिडेंट हो गया था, जिसमें उनकी मौत हो गई थी। ओमप्रकाश में बेटे धर्मेंद्र और अमित को शक था कि श्रवण पाल ने षड्यंत्र के तहत उनके पिता की हत्या कराई है। इसी रंजिश में उन्होंने श्रवण की हत्या कर दी।
गांव में पीएसी तैनात: एसएसपी अनंत देव के मुताबिक, धर्मेंद्र और अमित को शक था कि श्रवण ने उनके पिता की हत्या कराई है। ऐसे में वे श्रवण से रंजिश रखते थे। साथ ही, उन्होंने पहले भी बदला लेने की चेतावनी दी थी। फिलहाल हालात पर काबू रखने के लिए गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए 6 टीमों को लगाया गया है।