Kamlesh Tiwari Murder Case, UP STF, ATS: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) व STF ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर कानपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस व्यक्ति ने हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल कथित रूप से हत्यारोपियों को मुहैया कराई थी। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

यूपी एटीएस का बयान: एटीएस ने बताया कि कमलेश तिवारी की हत्या में प्रयुक्त पिस्तौल मुहैया कराने के संबंध में युसुफ खान को उत्तर प्रदेश एटीएस और गुजरात एटीएस ने संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को कानपुर से गिरफ्तार किया। एटीएस ने बताया कि आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यूसुफ को मूल रूप से यूपी के फतेहपुर का रहने वाला है।

मुख्य आरोपी पहले से जेल में: उत्तर प्रदेश एटीएस ने एक बयान में बताया कि 18 अक्टूबर को हिंदू समाज पार्टी के नेता तिवारी की दो लोगों ने हत्या कर दी थी। मामले के मुख्य आरोपी अशफाक उर्फ मोइनुद्दीन और फरीद पठान जेल में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात के सूरत में हत्यारों को युसूफ ने ही पिस्टल उपलब्ध कराई थी। वह पिछले कुछ समय से गुजरात में ही रह रहा था।

Hindi News Today, 02 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

पढ़ें अब तक का घटनाक्रम: बता दें कि लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर की दोपहर को भगवा कुर्ता पहने युवकों ने ने चाकुओं से उन पर हमला किया जिसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद इस मामले में गुजरात एटीएस ने तीन लोगों मौलाना मोहसिन शेख सलीम, रशीद अहमद पठान और फैजान को हत्या के कुछ दिन बाद गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ के दौरान पुलिस सूरत के ही रहने वाले अशफाक और मोइनुद्दीन तक पहुंच गई जो हत्या के मुख्य आरोपी थे। गुजरात एटीएस ने 22 अक्टूबर को दोनों को गुजरात और राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया था।