Kamlesh Tiwari Murder: हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या मामले में बरेली निवासी एक वकील मोहम्मद नावेद रजा सिद्दीकी और लखीमपुर के रईस और आसिफ को भी पुलिस ने पकड़ा है। वकील के कहने पर ही रईस और आसिफ ने हत्यारोपी अशफाक और मोईनुद्दीन मोबाइल और रुपए मुहैया कराए थे। पुलिस ने शुक्रवार को हत्यारोपित अशफाक व मोइनुद्दीन से वकील नावेद का सामना कराया। आरोपित वकील और लखीमपुर निवासी दोनों युवकों की भूमिका हत्यारोपियों की मदद करने में रही है। वकील नावेद रजा सिद्दीकी पर साक्ष्य छिपाने का भी आरोप है।

हत्यारोपियों की मदद की बात वकील ने स्वीकारी : वकील नावेद से पुलिस की पूछताछ में कई बातें खुलकर सामने आई हैं। हत्यारोपितों का कार से नेपाल सीमा तक पहुंचाने से लेकर उनके बीच हुई बातचीत की सिलसिलेवार पड़ताल की गई। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार हत्यारोपितों से सामना कराने पर वकील ने उनकी मदद की बात स्वीकार कर ली, जिसके बाद पुलिस ने वकील पर कानूनी शिकंजा कसना शुरू कर दिया। आरोपित नावेद ने हत्यारोपितों के नेपाल से वापस आने में भी अहम भूमिका निभाई थी। नावेद के कहने पर ही लखीमपुर में रईस और आसिफ ने हत्यारोपितों की मदद की थी। रफीक की मोबाइल की दुकान है और आसिफ की कार पार्ट्स की दुकान है।
Hindi News Today, 26 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अब तक कुल दस लोग पकड़े जा चुके हैं : कमलेश हत्याकांड में अब तक कुल दस लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें साजिशकर्ता सूरत (गुजरात) निवासी मौलाना मोहसिन शेख सलीम, फैजान, राशिद अहमद खुर्शीद अहमद पठान, नागपुर निवासी सैयद आसिम अली, बरेली निवासी मौलाना कैफी अली, हत्यारोपित अशफाक और मोइनुद्दीन शामिल हैं। शुक्रवार को तीन और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी ओपी सिंह का कहना है कि अब तक की जांच में जिन लोगों की भूमिका सामने आई है, उनकी गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने साजिशकर्ताओं की भूमिका के कई साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस कुछ अन्य लोगों की भूमिका की पड़ताल भी कर रही है। साक्ष्य मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पूछताछ में रोज नई कहानी सामने आ रही है : दरअसल पुलिस की पड़ताल में एक के बाद एक नई कड़ी जुड़ रही है। इससे पुलिस को उम्मीद है कि हत्या की योजना बनाने से लेकर उसको अंजाम देने तक में जितने लोग शामिल हैं, सब पकड़ में आ जाएंगे। इस मर्डर में कई लोग शामिल हैं। अब तक जितनी भी गिरफ्तारियां हुई हैं, उनसे पूछताछ में हर रोज नई कहानी का पता चल रहा है।