वो तीनों देखने में मासूम थे और उनकी उम्र अभी कच्ची थी। विश्वास करना मुश्किल है लेकिन जिस क्रूरता के साथ इन नाबालिगों ने एक हत्याकांड को अंजाम दिया उसकी दास्तान काफी भयानक है। ना तो यह नाबालिग पेशेवर थे और ना ही मरने वाले के साथ इनकी कोई दुश्मनी। तो सवाल यह है कि आखिर इन नाबालिगों के सिर पर हत्या करने का जुनून क्यों सवार हो गया? जब आप इस हत्या की वजह जानेंगे तो और भी हैरत में पड़ जाएंगे। इन छोटे-छोटे बच्चों ने इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम क्यों दिया? यह बताने से पहले हम आपको बताते हैं कि कितनी चतुराई से इन नाबालिगों ने इस कत्ल को अंजाम दिया।
दिल्ली के कंझावला इलाके में 16 साल का सचिन अपने परिवार के साथ रहता था। वो अभी 10वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था। बीते 11 फरवरी, 2019 को एक लड़के ने सचिन के घर के बाहर से उसे आवाज लगाई। लड़के की आवाज सुनकर सचिन बाहर आ गया। इसके बाद वो दोनों आपस में बातचीत करते-करते एक सुनसान जगह पर पहुंच गए। अचानक यहां पहले से घात लगाए बैठे 2 बच्चों ने सचिन पर सूआ और चाकू से ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिया। इसके बाद तीनों ने मिलकर सचिन पर 24 वार किए जिससे खून से लथपथ सचिन वहीं ढेर हो गया।
उसी दिन नाबालिग मासूम का शव मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। चाकूओं से गोद-गोद कर की गई इस हत्याकांड ने पुलिस को भी हिला कर रख दिया। अब पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुट गई। इस हत्या को अंजाम देने वाले बच्चे थे और कच्चे भी। लिहाजा थोड़ी ही जांच के बाद पुलिस तीन नाबालिगों तक पहुंच गई। तीनों बच्चों ने इस हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया? जब इसके बारे में पुलिस ने खुलासा किया तो सभी दंग रह गए। पुलिस ने बताया कि ‘इन तीनों को बदमाश बनने का शौक था।’ यह तीनों जरायम की दुनिया में नाम कमाना चाहते थे और इस इलाके में अपना वर्चस्व कायम करना चाहते थे।
इस खौफनाक हसरत को पूरा करने के लिए इन तीनों ने क़त्ल करने का प्लान बनाया। कुछ दिनों पहले यह तीनों नाबालिग जब बस से सफर कर रहे थे तब वहां से मोटसाइकिल से गुजरते हुए सचिन ने इन तीनों पर कमेंट किया था। हालांकि उस दौरान इनके बीच कोई झगड़ा नहीं हुआ था लेकिन खतरनाक इरादे तय कर लेने के बाद यह तीनों किसी शिकार की तलाश में थे और इसके लिए उन्होंने सचिन को चुना। एक प्लान के मुताबिक इन तीनों में से एक लड़का सचिन को वारदात के दिन घर से बुलाने गया और फिर मौका पाकर इन सभी ने मिलकर सचिन को मौत के घाट उतार दिया। बहरहाल बदमाश बनने और के लिए हत्या करने वाले यह तीनों आरोपी नाबालिग थे लिहाजा पुलिस ने तीनों को बाल सुधार गृह भेज दिया। (और…CRIME NEWS)

