झारखंड में एक कपल को गांव वालों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ने के बाद उन्हें अधनंगा कर गांव में घुमाया। इस दौरान भीड़ डुगडुगी बजा कर घरों में बैठे लोगों का इस तरफ ध्यान भी खींच रही थी। इस भयानक कृत्य का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कपल के हाथों में रस्सी बांधकर उन्हें सड़कों पर परेड कराया जा रहा है। लोगों की भीड़ भी इस कपल के साथ-साथ चल रही है। इस दौरान कुछ लोग हाथ में डुगडुगी बजा रहे हैं। गंभीर बात यह भी है कि इस कपल की ऐसी बेइज्जती करने से पहले युवक के सिर के बाल भी काटे गए।

झारखंड के साहिबगंज इलाके से सामने आए इस वीडियो के बाद यहां प्रशासन की नींद उड़ गई है। जानकारी के मुताबिक 4 बच्चों के पिता का इस गांव में रहने वाली एक महिला से दोस्ती थी। महिला के पति का निधन काफी पहले हो गया था। धीरे-धीरे इनकी दोस्ती जिस्मानी ताल्लुकात में बदल गई और फिर अक्सर दोनों के बीच शारीरीक संबंध बनने लगे। बीते दिनों इस महिला और पुरुष को गांव के लोगों ने एक कमरे में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ लिया।

इसके बाद इस विषय को लेकर एक पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने इस मामले में अजीबोगरीब तुगलकी फरमान सुनाया। इस फरमान के तहत पहले युवक के सिर के आधे बाल काट दिए गए। फिर इन दोनों को जूता-चप्पलों की माला पहनाई गई और फिर इनके हाथों में रस्सी बांध इन्हें पूरे गांव की सड़क पर घुमाया गया।

गाने-बाजे के साथ अधनंगी हालत में इस कपल को देख सभी लोग हैरान रह गए। सबसे गंभीर बात यह रही कि शोर-शराबे के बीच एक कपल के साथ सरेआम बदसलूकी होती रही और पुलिस को इस बात की काफी देर तक भनक भी नहीं लगी। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक-युवती को लोगों के चंगुल से आजाद कराया। इस मामले में साहिबगंज एसपी का कहना है कि जो लोग भी इस घिनौने कृत्य में संलिप्त होंगे जांच के बाद उनपर कार्रवाई की जाएगी। (और…CRIME NEWS)