झारखंड के चाईबासा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के कुछ छात्रों को Whats app पर मिला एक सुसाइड इस वक्त सुर्खियों में है। इस कॉलेज में पढ़ने वाले 19 साल के एक छात्र ने हाल ही में खुदकुशी कर ली है और उसकी लाश गुरुवार (08 अगस्त, 2019) की सुबह कॉलेज से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक तालाब के पास से बरामद की गई है।
कहा जा रहा है कि आत्महत्या से पहले इस छात्र ने अपने कुछ साथियों को यह सुसाइड नोट भेजा था। सिविल इंजीनियरिंग के फर्स्ट सेमेस्टर के इस छात्र ने कथित तौर से अपने सुसाइड नोट में कुछ सहपाठियों पर उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। इस छात्र ने कथित तौर पर अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि –
‘गीता कोड़ा जी, प्लीज मेरे घरवालों की हेल्प करना। कॉलेज को बात दबाने नहीं दीजिएगा और सर मैं आप लोग का भी स्टूडेंट हूं। हमें इंसाफ चाहिए। सब दोस्तों और कॉलेज के छात्रों हमें इंसाफ दिलाना। असली गुनहगार सुमित है। उसने मेरे साथ ऐसा किया कि सोच भी नहीं सकते। इसे सजा मिलनी चाहिए। महेश भी बहुत सताया है। खैर उसने मेरे साथ कुछ नहीं किया। बस हमको टेस्ट करने के लिए पकड़कर सोया था। सर, मेरे रूम मेट शिवशंकर की ज्यादा गलती नहीं।’
इंजीनियरिंग का यह छात्र अपने सहपाठी द्वारा यौन शोषण किये जाने से काफी परेशान था। सुसाइड नोट मिलने के बाद कॉलेज में बवाल मच गया है। छात्रों का आरोप है कि उन्होंने इस मामले की जानकारी जब हॉस्टल इंचार्ज को दी तो उन्होंने इस घटना को दबाने की कोशिश की। इस बात से आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज में जमकर हंगामा भी मचाया और प्रशासनिक भवन में ताला तक जड़ दिया।
बताया जा रहा है कि सुसाइड करने वाले छात्र ने मरने से पहले यह सुसाइड नोट अपने कुछ साथियों को भेजा था। उसने कहा था कि ‘मेरा यौन शोषण करने वाले से बदला जरूर लेना।’ इस मैसेज को पढ़ने के बाद उसके साथियों ने हॉस्टल इंचार्ज को बताया और उसे खोजने की भी काफी कोशिश की लेकिन अगले दिन इस छात्र की लाश मिली। मृतक छात्र के घरवालों इस घटना से बेहद दुखी हैं। छात्रों का आरोप है कि अगर हॉस्टल इंचार्ज ने समय रहते कदम उठाया होता तो शायद उनके दोस्त की जान बच जाती।
[bc_video video_id=”5832890103001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
इधर इस मामले में छात्रों के हंगामे के बाद डीएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि इस आत्महत्या की गहरी छानबीन की जाएगी। उन्होंने कहा है कि तफ्तीश के दौरान किसी के दोषी पाए जाने पर कानून के मुताबिक कार्रवाई भी की जाएगी। अभी पुलिस ने हॉस्टल इंचार्ज को गिरफ्तार कर लिया है। (और…CRIME NEWS)
