जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल, मेजर समेत 5 जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ में 2 आतंकियों को भी सेना के जवानों ने मार गिराया। दरअसल यहां सेना को खुफिया जानकारी मिली थी कि आतंकियों ने कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के चांजमुला स्थित एक घर में कुछ नागरिकों को बंधक बना लिया है। इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और आर्मी के जवानों द्वारा बंधकों को छुड़ाने के लिए संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया।
इस टीम में आर्मी के 5 जवानों के साथ-साथ जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने भी हिस्सा लिया। इन जवानों ने सभी बंधक बने नागरिकों को वहां से छुड़ा लिया। लेकिन इस ऑपरेशन में एक कर्नल, मेजर दो सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने जवानों पर भारी गोलीबारी की। जिसके जवाब में जवानों ने 2 आतंकियों को ढेर कर बंधक बने लोगों को छुड़ा लिया।
जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए जवानों को लेकर देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) बिपिन रावत ने कहा कि ‘यह घटना यह बताती है कि जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमारे जवान कितने तत्पर रहते हैं। इस मुठभेड़ की अगुवाई कर रहे कमांडिंग ऑफिसर उनके यूनिट के सदस्य और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान शहीद हो गए। यह बताता है कि सेना का मकसद है ‘खुद से पहले सेवा।’

उन्होंने कहा कि ‘आर्मी को खुद पर गर्व है कि उन्होंने सफलतापूर्वक आतंकियों को मार गिराया। हम इन बहादुरों को सलाम करते हैं और शहीद हुए जवानों के घरवालों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है।’
बताया जा रहा है कि शनिवार से ही यह ऑपरेशन चल रहा था। रविवार की सुबह इन जवानों के शहीद होने की खबर सामने आई है। शहीदों में 21 राष्ट्रीय रायफल्स के कर्नल आशुतोष, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश और लांस नायक दिनेश शामिल हैं। कर्नल आशुतोष को कश्मीर में बहादुरी के लिए दो बार वीरता पदक मिल चुका था। बता दें कि कश्मीर में जांबाजी दिखाने वाले श्रेष्ठ कमांडिंग ऑफिसर्स में उनकी गिनती थी।
इससे पहले खबर आई थी कि कुपवाड़ा जिले में शनिवार को चलाए गए आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान दो अधिकारियों सहित सुरक्षाबल के पांच जवान लापता हो गए हैं। एनकाउंटर के दौरान जवान उस मकान के अंदर गए, जिसमें आतंकी छिपे हुए थे। इसके बाद से ही जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा था।
आपको बता दें कि साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को भी 2 आतंकियों को ढेर किया था। यहां के डंगरपोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सेना के जवानों ने यहां ऑपरेशन चलाया था।
यह सर्च ऑपरेशन तब मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब छिपे आतंकियों ने सेना के जवानों पर गोलीबारी की। जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए 2 आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के बाद इनके पास से हथियार भी बरामद किये थे।

