राजस्थान के जैसलमेर जिले के सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां खुहड़ी पुलिस थाना क्षेत्र में पुलिस ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के आरोपी पति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है, पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पीटीआई के अनुसार, पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी शोभारे खान (30) को पत्नी कायमा (22) की हत्या के मामले में हिरासत में लिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक रूप सिंह ने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
हत्या कर घर में फेंका बीवी का शव
पुलिस ने बताया कि घुरिया गांव की बली की ढाणी में बुधवार रात कायमा (22) नामक महिला की हत्या कर शव को एक सुनसान घर में डाल दिया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करना कबूल कर लिया है। उन्होंने बताया कि मृतका कायमा के भाई फारुख का आरोप है कि बहन के पति शोभारे खान का दो अन्य महिलाओं से भी संबंध थे, जिसके चलते तीनों ने उसकी बहन की हत्या कर दी है।