पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर का नैनीताल जिले के एक होटल के बाथरूम में शव मिला है, जिसपर गहरे घाव के निशान हैं। पुलिस ने सोमवार को यहां बताया कि कोलकाता में स्थित विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र विभाग में प्रोफेसर माणिक लाल का शव शनिवार को लालकुआं के एक होटल में मिला । पुलिस के अनुसार, प्रथमद्रष्टया मामला आत्महत्या का लगता है।
मामले में पुलिस ने बताया कि वह नैनीताल घूमने आए थे, लेकिन उन्होंने अपनी ट्रीप कम दिनों की कर ली और वापसी के लिए सुबह ट्रेन में सवार होने वाले थे।
पाल के परिवार ने उनसे बातचीत न होने पर होटल से संपर्क किया, जिसके बाद होटल कर्मचारियों ने बलपूर्वक उनके कमरे का दरवाजा खोला, जहां वह बाथरूम में पड़े हुए थे। लालकुआं की पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि इसके बाद एंबुलेंस से शव को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया, जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया।
उन्होंने आगे बताया कि प्रथमद्रष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि, उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह पता चल पाएगी।