फिल्मों में आपने जेल से भागने के कई तरीके देखे होंगे। इजरायल में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली जेल में सुरंग बनाकर 6 फिलीस्तीनी कैदी भागने में कामयाब रहे। इन कैदियों ने ठीक वैसे ही इस घटना को अंजाम दिया है जैसे हम फिल्मों में देखते आए हैं। हालांकि इन 6 में से 4 को पकड़ा जा चुका है, जबकि 2 की तलाश अभी भी जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 6 फिलिस्तीनी कैदियों ने जेल की सुरंग खोदने के लिए एक जंग लगे चम्मच का इस्तेमाल किया था। उन्होंने इसे जेल में ही छिपाकर रखा था। वे धीरे धीरे इसकी मदद से सुरंग खोदते रहे और मौका मिलते ही इससे फरार हो गए। उनकी सुरंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर आप समझ सकेंगे कि किस तरह से घटना को अंजाम दिया गया। इस सुरंग को जेल के बाथरूम में सिंक के नीचे बनाया गया था।
पकड़े गए एक भगोड़े के वकील ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि उसके मुवक्किल महमूद अब्दुल्ला अरदा ने माना है कि सुरंग खोदने के लिए चम्मच, प्लेट और केतली के हैंडल का इस्तेमाल किया गया था। 2 कैदियों के भागने की सफल कोशिश को फिलिस्तीन अपनी जीत के रूप में देख रहा है।
इस घटना के बाद चम्मच ने पारंपरिक झंडों और बैनर के बीच अपनी जगह बना ली है। लोग इस चम्मच को आजादी का चम्मच बता रहे हैं और कैदियों का समर्थन करते हुए विरोध प्रदर्शन में चम्मच लेकर पहुंच रहे हैं।
1996 में भी इसी तरह की एक घटना घटी थी। इजराइल की एक सुरक्षित जेल से एक अपराधी एक कील की मदद से फरार होने में कामयाब हो गया था, हालांकि बाद में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया था और 19 सालों की जेल की सजा दी गई थी। इस घटना पर उसने हैरानी जताते हुए कहा कि जेल से भागने की हसरत सबकी होती है लेकिन इसमें कामयाबी कुछ को ही मिल पाती है।