पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है, तरनतारन में अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इन दिनों नशे के खिलाफ जोरादार अभियान चला रही है। शॉन भिंडर कोलंबिया से लेकर अमेरिका और कनाडा तक कोकीन की तस्करी करता था, वह गिरोह का सरगना भी है।

मामले में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट किया, “एक बड़ी सफलता में तरनतारन पुलिस ने एफबीआई-यूएसए द्वारा वांछित अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया शहनाज सिंह उर्फ ​​शॉन भिंडर को गिरफ्तार किया है। वह एक वैश्विक नशीले पदार्थ सिंडिकेट में एक प्रमुख खिलाड़ी था, जो कोलंबिया से अमेरिका और कनाडा में कोकीन की तस्करी करता था।”

अधिकारी ने आगे कहा, ”यह ऑपरेशन 26 फरवरी, 2025 को अमेरिका में उसके चार सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद हुआ है, जिनकी पहचान- अमृतपाल सिंह उर्फ ​​​​अमृत उर्फ ​​​​बाल, अमृतपाल सिंह उर्फ ​​चीमा, तकदीर सिंह उर्फ ​​रोमी, सरबसीत सिंह उर्फ ​​साबी और फर्नांडो वलाडारेस उर्फ ​​फ्रेंको के रूप में हुई है।…”