चेन्नई में एक शख्स ने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक का नाम वी कालियारसान है। 24 साल के कालियारसान कन्निकापुरम के व्यासपर्दी में रहते थे। यह घटना बीते बुधवार की है। मिली जानकारी के मुताबिक कालियारसान अक्सर महिलाओं के कपड़े पहनकर अपना वीडियो इंटरनेट पर डाला करते थे। इस बात को लेकर जब उनका मजाक उड़ाया गया तब उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस के मुताबिक कालियारसान के परिवार के सदस्य, दोस्त और सोशल मीडिया पर उसके फॉलोअर्स उसके वीडियो को लेकर उसका मजाक उड़ाने लगे थे। इसीलिए उसने आत्महत्या करने की सोची।
पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के बाद से कालियारसान का स्मार्टफोन गायब है। जांच के दौरान कालियारसान के घरवालों ने बतलाया कि यह शख्स अपने फॉलोअर्स के द्वारा मजाक उड़ाए जाने और बेइज्ज्ती किये जाने की वजह से पिछले कुछ दिनों से गहरे मानसिक अवसाद में था। हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बतलाया कि कई लोग उसे ट्रांसजेंडर और नपुंसक कहकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी कर रहे थे। पुलिस का यह भी कहना है कि घर के सदस्य भी उसके वीडियो को लेकर उसका मजाक उड़ाते थे।
अपने अंतिम वीडियो में कालियारसान ने कहा था कि ‘मैं वहीं करूंगा जिन चीजों को मैं प्राथमिकता देता हूं। जो लोग मुझे टीज कर रहे हैं, मैं उनकी वजह से पीछे नहीं हटूंगा। जबकि सच यह है कि मैंने पुरुष के किरदार में भी कई सारे वीडियो अपलोड किये हैं तो फिर महिला के किरदार में जब मैं अपने वीडियो पोस्ट कर रहा हूं तो लोग मुझे ताने क्यों मार रहे हैं।’
इधर इस मामले में पुलिस का कहना है कि वो कालियारसान के सोशल मीडिया अकाउंट की गहरी छानबीन कर रही है। कालियारसान के टिकटॉक अकाउंट की जांच की जा रही है। इस छानबीन के तहत ऐसे लोगों के बारे में सबूत भी जुटाए जा रहे हैं जो इंटरनेट पर उसे बेइज्जत करने या फिर उकसाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस उसके दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।

