इस पुलिस वाले ने अपनी साथी महिला पुलिसकर्मियों का कई बार उत्पीड़न किया। अब आरोप साबित होने के बाद विभाग ने इस पुलिस वाले पर कार्रवाई की है और उसे नौकरी से हटा दिया गया है। इस पुलिस वाले पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ गंदा व्यवहार करने का आरोप लगा है। इनमें से कई मामलों की जांच के लिए पैनल बनाया भी गया है।
यह युवक Derby में St Mary’s Wharf police station में काम करता था। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि इस पुलिस ने वाले अपनी साथी महिला पुलिसकर्मी को गंदी नीयत से डर्बी स्थित एक पब में साल 2013 में छुआ था। इसके अलावा इसने एक दूसरे महिला पुलिसकर्मी से गंदी बात भी कही थी। इसके अलावा भी इस पुलिस वाले पर कई अन्य महिला सहकर्मियों के साथ गंदी हरकत करने और उन्हें बुरी नीयत से छूने का आरोप है।
46 साल के Detective Inspector, Ben Meakin को 7 चार्जों में दोषी पाया गया है। आरोप है कि उसने ड्यूटी के दौरान और ड्यूटी के बाद भी महिला पुलिसकर्मियों के साथ वाहियत हरकत की। Ben Meakin पहले से ही शादीशुदा है।
तीन बच्चों के पिता Ben Meakin को नौकरी से हटाए जाने को लेकर यहां विभाग ने कहा है कि जांच पैनल ने यह पाया है कि उसके ऐसा करने से पुलिस पर लोगों के विश्वास को झटका लगा है। विभाग की तरफ से कहा गया है कि इस इंस्पेक्टर ने जो कुछ भी किया वो गलत था।
‘DerbyshireLive’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Deputy Chief Constable, Rachel Swann ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ‘हम उम्मीद करते हैं कि हमारे पुलिस अधिकारी प्रोफेशनल तरीके से व्यवहार करेंगे और एक-दूसरे का आदर करेंगे। लेकिन ऑफिसर हमारी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। इसलिए बुरी हरकत करने के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया है।’
हालांकि Detective Inspector, Ben Meakin की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने 22 साल तक पुलिस में सेवा की है पुलिस सेवा में उनके कार्य को देखते उन्हें तुरंत नौकरी से नहीं निकालना चाहिए।
