इंदौर में 19 साल की छात्रा प्रियांशी राव के आत्महत्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नवीन गौर के बाद नर्मदापुरम निवासी उसके पिता नारायण गौर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले जब नवीन अग्रिम जमानत के लिए इंदौर आया था, उसके कोर्ट पहुंचने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

अस्पताल में बेड पर लेटा था मरीज, डॉक्टर ने अचानक किया हमला, चेहरे पर मारने लगा मुक्का; क्या है वजह- देखें वीडियो

इस बीच प्रियांशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आत्महत्या से पहले रोते हुए नवीन पर आरोप लगा रही है। इस वायरल वीडियो में वह रोते हुए कह रही है कि मैं बहुत परेशान हूं…इन्होंने मुझे पागल कर दिया है। बहुत बड़ा धोखा दिया, नवीन और भूमि को सजा जरूर दिलाना। मैं नवीन के बिना नहीं रह सकती सॉरी। वीडियो में प्रियांशी ने मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।

दअसल, पुलिस ने मोबाइल चैट और वीडियो सबूत के आधार पर नवीन गौर और भूमि के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली प्रियांशी सेज यूनिवर्सिटी की छात्रा थी और उसने 24 नवंबर को आत्महत्या कर ली थी। मामले ने एक बार फिर मानसिक उत्पीड़न और युवाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रिपोर्टस के अनुसार, आरोपी नवीन प्रियांशी के साथ ही मेघदूत नगर में कैफे चलाता था। दोनों दो सालों से अधिक समय तक लिव-इन में रहे। प्रियांशी के आत्महत्या के बाद नवीन गिरफ्तारी के डर से वह होशंगाबाद रोड पर स्थित निमनपुर गांव भाग गया था। बता दें कि 20 दिसंबर से पहले आरोपी भूमि को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था और वहां से उसे जेल भेज दिया गया था। ओह बाप रे! इतना विशाल सांप…जमीन पर इंसान की तरह फन फैलाए तनकर सीधा खड़ा हो गया 20 फीट लंबा कोबरा, Video देख रोक लेंगे सांस

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-

Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। अगर आपके मन में भी ऐसे ख्याल आ रहे हैं तो आप ऐसे किसी कदम को उठाने से पहले मदद मांग सकते हैं, मदद चाहिए तो क्लिक करें)