Canada Hate Crime: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में हाई स्कूल के छात्र एक 17 साल के सिख लड़के पर दूसरे लड़के के साथ विवाद के बाद बस स्टॉप पर नस्लीय हमला किया गया था। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को कनाडा में हेट क्राइम के एक स्पष्ट मामले में सिख किशोर को लात-घूंसों से जमकर पीटा गया और चेहरे पर पेपर स्प्रे किया गया। मामला सामने आने के बाद सिख संगठनों ने विरोध जताया है।

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने एक बयान जारी कर बताया पूरा घटनाक्रम

कनाडा की सीटीवी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, केलोना में रटलैंड रोड साउथ और रॉबसन रोड ईस्ट के चौराहे पर सोमवार को यह घटना हुई। वहां हाई स्कूल के सिख छात्र को कथित तौर पर “लातें मारी गईं, मुक्का मारा गया और उस पर पेपर स्प्रे छिड़का गया।” इस मामले पर रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस के एक बयान में कहा गया है, “अधिकारियों ने पाया कि 17 वर्षीय सिख छात्र पर घर जाते समय सार्वजनिक परिवहन बस से बाहर निकलने के बाद एक दूसरे लड़के ने बीयर या पेपर स्प्रे छिड़क दी थी।”

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने बताया झगड़ा, अधिक डिटेल जारी नहीं

पुलिस ने कहा कि हमले से पहले एक बस में “झगड़ा” हुआ था। उसके चलते झगड़े में शामिल लोगों को बस से बाहर निकाल दिया गया था। हालांकि, पुलिस ने अधिक डिटेल जारी नहीं किया है, कनाडा के विश्व सिख संगठन (WSO) ने आरोप लगाया है कि बस में सवार होने के दौरान भी सिख छात्र के साथ मारपीट की गई थी।

कनाडा के विश्व सिख संगठन (WSO) ने कहा- छात्र पर हमला चौंकाने वाला

सीटीवी समाचार रिपोर्ट के हवाले से संगठन के बयान में कहा गया है, “दो व्यक्ति सिख छात्र के पास आए और पहले बस में उसके प्रवेश पर रोक लगा दी और फिर जब उसे बस में चढ़ने की इजाजत दी तो उसे लाइटर से धमकाना शुरू कर दिया और नजदीक से उसकी तस्वीर खींची और अपने फोन से उसकी रिकॉर्डिंग कर ली।” ब्रिटिश कोलंबिया में डब्ल्यूएसओ की उपाध्यक्ष गुंतास कौर के हवाले से कहा गया, “केलोना में एक सिख हाई स्कूल छात्र पर सोमवार को हुआ हमला चौंकाने वाला और अस्वीकार्य है।”

ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में सिख युवक के खिलाफ नस्ली हिंसा की दूसरी घटना

इस साल कनाडा के इस शहर में सार्वजनिक परिवहन में सवार किसी सिख युवक के खिलाफ नस्ली हिंसा की यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले मार्च महीने में, भारत के 21 वर्षीय सिख छात्र गगनदीप सिंह पर ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में अज्ञात लोगों के एक समूह ने हमला किया था। भीड़ ने उनकी पगड़ी फाड़ दी थी और उनके बालों को पकड़कर उन्हें फुटपाथ पर घसीटा था। इस मामले को लेकर भारत ने कनाडा प्रशासन से सख्त आपत्ति जताई थी।

Canada Deport: Canada में 700 Indian Students के साथ बड़ा ‘स्कैम’, सभी पर लटकी Deportation की तलवार | Video