भोले-भाले लोगों को अलग-अलग झांसे देकर ठगी करने वालों ने अब भारतीय सेना के नाम पर भी ठगी शुरू कर दी है। सेना में नौकरी के लिए सीधी भर्ती के नाम पर कई लोगों से ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है। ठगों के द्वारा इंडियन आर्मी के फर्जी लेटर के जरिए लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर इंडियन आर्मी ने चेतावनी जारी की है।

इंडियन आर्मी ने ऐसे फर्जी दस्तावेजों की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर और फेसबुक हैंडल से शेयर कर लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है। आर्मी की तरफ से रक्षा मंत्रालय के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय (सेना) के ट्विटर हैंडल @adgpi से बुधवार (31 जुलाई) को ऐसे लोगों के खिलाफ चेतावनी जारी की है जो सेना में सीधी भर्ती के नाम पर ठगी कर रहे हैं।

National Hindi News, 31 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें

लगातार बढ़ती जा रही ठगी की घटनाएंः गौरतलब है कि पिछले कुछ अरसे से ऑनलाइन और ऑफलाइन इस तरह के धोखेबाजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। तमाम तरह की कानून-व्यवस्थाओं के बावजूद हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे। नौकरी के साथ-साथ तरह-तरह की पोंजी स्कीम्स और लॉटरी के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। ऐसे कामों के लिए कई बड़े गिरोह सक्रिय हैं।

Bihar News Today, 31 July 2019: बिहार से जुड़ी सभी खास खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यूं करते हैं ठगी की वारदातः ये गिरोह लोगों को फोन कॉल्स और ई-मेल के जरिये बातों में उलझाकर उनसे सिलसिलेवार तरीके से सिक्योरिटी, बॉन्ड, कागजी औपचारिकताओं के नाम पर थोड़ी-थोड़ी रकम मंगवाते हैं, फिर मोटी रकम वसूलकर चंपत हो जाते हैं। साइबर एक्सपर्ट, पुलिस और प्रशासन की तरफ से लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है, इसके बावजूद घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।