अरुणांचल प्रदेश में भारतीय सेना व राज्य की पुलिस को एक संयुक्त ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है। इस संयुक्त ऑपरेशन को शनिवार को चलाया गया, जिसमें चांगलांग जिले में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल आफ नागालैंड (NSCN-KYA) के शिविर का भंडाफोड़ किया गया। इस दौरान सेना और पुलिस ने भारी मात्रा में गोला-बारूद व हथियार बरामद किए।
भारतीय सेना व राज्य की पुलिस ने इस ऑपरेशन को चांगलांग जिले में अंजाम दिया। बता दें कि, सोशलिस्ट काउंसिल आफ नागालैंड के शिविर काफी दुर्गम इलाकों में स्थित होते हैं। इसके बावजूद भी सेना और पुलिस ने इस विद्रोही शिविर को खोज निकाला। इन शिविरों से सेना व पुलिस ने एके-47 राइफल, एक मैगजीन, 50 राउंड गोला बारूद, छह डेटोनेटर, तीन प्लास्टिक विस्फोटक, संदिग्ध विस्फोटक पाउडर और अन्य युद्धक सामान जब्त किया है।
ऑपरेशन के बारे में जारी बयान में कहा गया कि सेना की 14 राजपूत रेजीमेंट और अरुणांचल प्रदेश पुलिस ने इस संयुक्त अभियान को अंजाम दिया। ऑपरेशन के वक्त मौसम ख़राब था और शिविर की लोकेशन भी एक दुर्गम इलाके में थी। चांगलांग जिले के एसपी मिहिन गेम्बों के मुताबिक, भारतीय सेना व पुलिस बीते 17 मार्च से मियाओ-विजयनगर रोड के करीब 22 मील के इलाके में यह अभियान चला रही थी।
एसपी मिहिन गेम्बों ने कहा कि जब अभियान के दौरान छापा मारा गया तो विद्रोही पहले ही अपनी जगह से निकल चुके थे। यह शिविर नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल आफ नागालैंड (एनएससीएन-केवाईए) विद्रोहियों का था। हालांकि, इन शिविरों से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य सामान बरामद किया गया है। बताया जा रहा कि यह विद्रोही काफी समय से चांगलांग के इलाके में सक्रिय थे।
पुलिस के मुताबिक, अरुणांचल प्रदेश के चांगलांग, लोंगडिंग और तिरप जिलों में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल आफ नागालैंड (एनएससीएन-केवाईए) के कई सारे समूह अभी भी सक्रिय हैं। यह सभी बस्तियों से दूर दुर्गम इलाकों में शिविर बनाकर अराजकता फैलाने का काम करते हैं। हालांकि, सेना और पुलिस की सख्ती के चलते पिछले काफी समय से इन इलाकों में शांति है।