सोशल मीडिया ठगी का अड्डा बनते जा रहा है। यहा रोज नए-नए तरीकों से ठगी के वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। पहले जहां अकाउंट में सेंध लगातार पैसे निकाले जा रहे थे, तो अब अश्लिलता की ओट में ठगी का धंधा फल-फुल रहा है।

ऐसा ही मामला बिहार के मुजफ्फरपुर में सामने आया है। जहा एक इमाम को फेसबुक की लत ने उनका अब मान-सम्मान ही छीन लिया। इमाम साहब को खाली समय में फेसबुक चलाना बहुत पसंद था। एक दिन उन्हें एक लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, इमाम ने दोस्ती स्वीकार कर ली और चैटिंग का सिलसिला शुरू हो गया। लड़की इमाम साहब से शुरू से ही फ्रैंक होकर बातें करने लगी थी। पहले तो इमाम कुछ झिझके फिर वो भी चैटिंग में मशगुल हो गए।

मीठी-मीठी बातों की चैटिंग धीरे धीरे अश्लील होने लगी। पहले लड़की ने इमाम को अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाया और फिर अश्लील हरकतें करनी लगी। इतना ही नहीं उसने इमाम से भी वैसी ही हरकतें करने के लिए कहा, जैसे वो कर रही थी। इमाम भी उसकी चाल को नहीं समझे और झांसे में आ गए। फिर क्या था शुरू हो गया ब्लैकमेलिंग का खेल।

लड़की ने इमाम की न्यूड फोटो-वीडियो चैटिंग के दौरान ले लिया था। इसी का डर दिखाकर इमाम से पैसे मांगे जाने लगे। शुरूआत में इमाम ने इसे नरअंदाज किया फिर जब फोटो को उनकी आईडी हैक करके सोशल मीडिया पर डाल दिया गया तो उनकी पैरों तले जमीन ही खिसक गई। भागे-भागे इमाम पुलिस के पास पहुंचे और साइबर क्राइम की सारी बातें कह सुनाई।

इमाम के अनुसार शुरुआत में लड़की का फ्रैंक होने उन्हें अजीब लगा था, लेकिन उसकी मीठी-मीठी बातों में वो फंसते चले गए। जब पैसे मांगे गए तो उन्होंने मना कर दिया जिसके बाद पहले तो धमकी दी गई और तब भी पैसा नहीं मिला तो फोटो को आईडी हैक करके सोशल मीडिया पर डाल दिया गया।

इमाम ने बताया कि जांच में ये बात सामने आई है कि संबंधित आईडी किसी संदीप नाम के नंबर से चलाई जा रही है, जोकि हैदराबाद का है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।