दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर राजकुमार की हत्या पर पुलिस महकमे पर भी सवाल उठ रहे हैं। राजकुमार के परिवार का आरोप है कि इलाके में पुलिस की मिलीभगत से अवैध धंधे हो रहे हैं। शराब माफिया की हिम्मत इतनी बढ़ी हुई है कि वे कई बार उनके घर आकर भी धमकी दे चुके थे। रविवार देर रात उनकी कुछ लोगों द्वारा पिटाई की गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस बता रही है कि राजकुमार की पीट-पीटकर हत्या नहीं की गई है।
विवेक विहार थाना के कस्तूरबा नगर में परिवार के साथ रहने वाले राजकुमार अपने मोहल्ले की सामाजिक गतिविधियों में भी शामिल होने के साथ ही यहां हो रहे असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए प्रयासरत थे।

1990 में बतौर हवलदार पुलिस के संचार यूनिट में तैनात राजकुमार के परिवार में पत्नी शशि बाला, बेटी रजनी, वैशाली और एक अन्य शादीशुदा बेटी है। रजनी कड़कड़डूमा कोर्ट में वकील है, जबकि वैशाली एम.कॉम कर रही है। कुछ दिन पहले तक राजकुमार आरडब्लूए के सचिव भी रहे। इलाके में होने के वाले गैर-कानूनी धंधों जैसे शराब तस्करी, मादक पदार्थों की बिक्री व अन्य अपराधों के खिलाफ वह आवाज उठाते रहते थे। इलाके के असामाजिक तत्वों ने राजकुमार को मारने की योजना बहुत पहले से बनाना शुरू कर दिया था।

परिजनों का कहना था कि इसकी भनक जब आरडब्लूए अध्यक्ष बबली को लगी तो उन्होंने 15 दिन पहले ही राजकुमार को सावधान रहने के लिए कहा था। बेटी वैशाली ने बताया कि मोहल्ले के कुछ लोगों को कई बार उन्होंने गैर-कानूनी धंधे छोड़ने के लिए समझाया था। इलाके में बढ़ते अपराध के बाद जिला पुलिस ने कस्तूरबा नगर चौक पर पुलिस बूथ बना दिया था।

असामाजिक तत्वों को लगता था कि पुलिस बूथ राजकुमार ने बनवाई है। इसलिए वह निशाने पर थे। वैशाली ने बताया कि बूथ बनने के बाद भी इलाके में गैर-कानूनी गतिविधियां बंद नही हुर्इं। यह सब पुलिस की मिलीभगत से हो रहा था। रविवार को जब उन पर हमला हो रहा था तो उस समय पुलिस बूथ बंद था। वैशाली ने मौके पर पहुंचकर पिता को छुड़ाया। राजकुमार उस समय तक होश में थे। इस दौरान भीड़ मौके पर तमाशबीन बनी रही। वहां से राजकुमार खुद स्कूटी लेकर अस्पताल के लिए निकले लेकिन रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई। मैक्स अस्पताल में उनको मृत घोषित कर दिया गया।

परिवार ने इसे षड्यंत्र बताया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शुरुआती तौर पर पिटाई और लड़ाई के बाद हृदयगति रुकने से राजकुमार की मौत होने की बात सामने आई है। वारदात पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘विवेक विहार में रविवार रात दिल्ली पुलिस के उप-निरीक्षक की हत्या की खबर बेहद चौंकाने वाली है। दिल्लीवासियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा जब पुलिस खुद ही सुरक्षित नहीं है? भगवान राजकुमार जी के परिवार को हिम्मत दे।’ पुलिस ने बताया कि शाहदरा के विवेक विहार में पुलिस अधिकारी रविवार रात आरोपी की अपने मोबाइल में वीडियो बना रहा था जब उसने उस पर हमला कर दिया, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया था। पुलिस के अनुसार आरोपी विजय उर्फ भूरी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। भूरी की आपराधिक पृष्ठभूमि है। हमले में अन्य लोग भी शामिल थे या नहीं यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है।