समाज में एक बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद कोई बड़ा काम करना अपने आप में एक बड़ी बात मानी जाती है। आज हम ऐसी शख्सियत के बारे में आपको बता रहे हैं जो खुद कभी कोचिंग पढ़ने नहीं गए लेकिन एक सफल इंसान बनने के बाद वो गरीब छात्रों को मुफ्त कोचिंग देते हैं। हम बात कर रहे हैं जम्मू-कश्मीर कैडर के आईपीएस अधिकारी संदीप चौधरी की। संदीप चौधरी मूल रूप से पंजाब के रहने वाले हैं। जब संदीप 12वीं क्लास में थें तब उनकी जिंदगी में एक बड़ा तूफान आया। संदीप के पिता की अचानक मौत हो गई।
यह संदीप और उनके परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति थी। लेकिन जिंदगी की परेशानियों से संदीप ने कभी हार नहीं मानी। संदीप कभी उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए कॉलेज या किसी कोचिंग में नहीं जा सके। उन्होंने अपना बीए और एमए इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी से किया। उन्होंने अपनी शिक्षा करसपोंडेंस से पूरी की थी। होनहार संदीप चौधरी ने आगे चलकर यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। वो साल 2012 के जम्मू-कश्मीर कैडर के आईपीएस अधिकारी बने।
एक साक्षात्कार में इस आईपीएस अधिकारी ने बताया था कि, “जब मैं महज 16 साल का था तो 12वीं की परीक्षा के पाँच दिन पहले मेरे पिता जी का निधन हो गया। इसके बाद जिंदगी आसान नहीं थी। लेकिन, मैंने हिम्मत नहीं हारी। बाद में, इग्नू (पत्राचार) के माध्यम से बीए और एमए करने के बाद करीब 5 वर्षों तक डाकघर में क्लर्क के रूप में काम किया। मैंने पहले प्रयास में यूपीएससी क्लियर करने से पहले नाबार्ड में एक प्रोबेशनरी ऑफिसर और भारतीय स्टेट बैंक में सहायक प्रबंधक के रूप में काम किया।”
एक बड़ा अफसर बनने के बाद अब संदीप चौधरी की पहचान एक और खास वजह से भी है। दरअसल संदीप ने वैसे छात्र जो गरीबी की वजह से कोचिंग नहीं जा पाते हैं उनके लिए “Operation Dreams” की शुरुआत की। दरअसल “Operation Dreams” के तहत गरीब छात्रों को खुद संदीप चौधरी पढ़ाते हैं उन्हें भविष्य के लिए तैयार करते हैं। एक साक्षात्कार में संदीप चौधरी ने कहा था कि शुरुआत में उनके कोचिंग में छात्रों की संख्या 10 थी लेकिन देखते-देखते छात्रों की संख्या 100 के पार चली गई। यहां आने वाले छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा दी जाती है।
उन्होंने बताया था कि साल 2018 में उनका तबादला एसएसपी के रूप में शोपियां में हो गया। यहाँ स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण थी, इस वजह से ऑपरेशन ड्रीम्स कक्षाएं संक्षिप्त अवधि के लिए आयोजित की गई थी। इसके बाद फरवरी 2020 में उनकी तैनाती अनंतनाग में एसएसपी के तौर पर हुई थी। कोरोना महामारी से जंग के बीच कोचिंग के क्लास गूगल मीट पर आयोजित किये जाते थे। संदीप चौधरी छात्रों को प्रेरित कर उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मंत्र देते रहते हैं।
