लंदन में एक भारतीय की हत्या हो गई है। जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद नदीमुद्दीन की हत्या बीते बुधवार (8 मई, 2018) को एक अज्ञात शख्स ने कर दी। बताया जा रहा है कि नदीमुद्दीन टेस्को सुपरमार्केट स्थित एक मॉल में काम करते थे। नदीमुद्दीन पिछले छह साल से लंदन में रह रहे थे। बुधवार को मार्केट के पास स्थित एक अंडरग्राउंड कार पार्किंग में उनकी चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इस दिन जब नदीमुद्दीन काफी देर तक घर नहीं आए तो परिवार के लोगों ने पुलिस से संपर्क किया। बाद में खून से लथपथ नदीमुद्दीन को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में थैम्स वैली पुलिस ने एक केस दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। ‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक TVP’s Major Crime Unit के मुख्य डिटेक्टिव सुपरिटेन्डेन्ट इआन हंटर ने कहा कि ‘एक शख्स की जिंदगी चली गई और यह काफी शॉकिंग घटना है। अब हमारा काम है कि हम यह सामने लाएं कि आखिर इस शख्स की हत्या क्यों हुई और उसे हम न्याय दिलवाएं।’

इधर मोहम्मद नदीमुद्दीन की हत्या के बाद उनके परिजनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई है। नदीमुद्दीन के पारिवारिक मित्र फहीम कुरैशी ने दावा किया है कि, नदीमुद्दीन को एक एशियाई नागरिक ने मारा है। नदीमुद्दीन के परिवार के लोग लंदन जाना चाहते हैं और इस काम के लिए वो विदेश मंत्रालय से मदद मांग रहे हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि विदेश मंत्रालय ने इस परिवार की गुहार सुन ली है और उन्हें मदद का पूरा भरोसा भी दिलाया है। बहरहाल इस मामले में लंदन पुलिस जांच कर रही है और पुलिस का दावा है कि जल्दी ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। (और…CRIME NEWS)