यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में धौरहरा थानाक्षेत्र के बम्हौरी गांव में एक महिला ने कथित रूप से पति से झगड़े के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि कानूनी कार्रवाई के डर से आज सुबह उसका पति शारदा नदी में कूद गया तथा उसे ढूंढने के लिए गोताखोरों को लगाया गया है। पुलिस के मुताबिक बम्हौरी गांव में पूनम (25) ने बुधवार देर रात अपने पति राम निवास से झगड़े के बाद फांसी लगा ली।

शहर में मजदूर के नाम से जाने जाना वाला शख्स अपने घर का राजा बेटा निकला, पहुंचा गांव तो ऐसे हुआ स्वागत, Viral Video देख भावुक हुए लोग

पुलिस का कहना है कि बृहस्पतिवार सुबह राम निवास ने अपनी पत्नी के इस अतिवादी कदम के बारे में अपने माता-पिता और अपने सास-ससुर को बताया। बाद में, पुलिस की कानूनी कार्रवाई के डर से वह गांव से कुछ किलोमीटर दूर शारदा पुल पर गया।

जान लेकर ही छोड़ोगे क्या! महिलाएं बाजार से नारियल पानी खरीदते समय बरतें सावधानी, Viral Video देख लगेगा जोर का झटका

पुलिस के अनुसार राम निवास ने अपना मोबाइल हैंडसेट और चप्पलें पुल पर छोड़ दीं तथा शारदा नदी में कूद गया। पुलिस के मुताबिक इससे पहले कि लोग उसे बचाने की कोशिश करते, वह नदी के तेज बहाव में बह गया। धौरहरा के थाना प्रभारी शिव जी दुबे ने बताया कि मृतक पूनम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है।

उन्होंने कहा कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, खमरिया पुलिस सूत्रों ने बताया कि राम निवास को ढूंढने की कोशिशें जारी हैं, नदी में उसे ढूंढने के लिए गोताखोरों को लगाया गया है।

(Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। अगर आपके मन में भी ऐसे ख्याल आ रहे हैं तो आप ऐसे किसी कदम को उठाने से पहले मदद मांग सकते हैं, मदद चाहिए तो क्लिक करें)