इस महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने पति के नौकरों के सामने नाचने से इनकार कर दिया। लेकिन इस महिला को जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी इस इनकार का अंजाम इतना भी बुरा हो सकता है। यह मामला पाकिस्तान के लाहौर का है। पीड़ित महिला ने खुद सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी कर अपने ऊपर हुए जुल्म की भयानक दास्तां को बयां किया है। इस महिला की दर्दनाक कहानी को सुनकर आप दहल उठेंगे। इस महिला का नाम आसमा है। आसमा ने अपने वीडियो में बताया है कि डांस नहीं करने पर उनके पति ने नौकरों के सामने उनके सारे कपड़े उतारे और फिर नौकरों ने उन्हें पकड़कर उनके सारे बाल काट दिए और उसे जला दिया। इसके बाद उन्हें पाइप से बांधकर पंखे से लटकाया गया। उनके पति ने धमकी दी कि वो उन्हें नंगा कर ऐसे ही लटका कर रखेंगे। वीडियो में आसमा ने अपने शरीर पर लगे कई जख्म भी दिखाए। लेकिन इस महिला की बदनसीबी यहीं खत्म नहीं हुई।
वीडियो में आगे आसमा ने बताया कि किसी तरह वो अगली सुबह वो वहां से निकल पाने में कामयाब हो सकीं और सीधे थाने पहुंचीं। उन्होंने बताया कि जब वो थाने में गईं तो यहां पुलिस वालों ने उनसे पैसा भी मांगा। पुलिस वालों ने उन्हें एफआईआर नंबर भी नहीं दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने उनका मेडिकल तक कराने की जहमत नहीं उठाई। आसमा ने इस वीडियो के जरिए गैर सरकारी संगठनों और महिला हेल्पलाइन से मदद मांगी है।इधर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लाहौर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मॉडल टाउन के सुपरिटेन्डेंट मुहम्मद अली वसीम ने इस मामले में पुलिस पर लगे गंभीर आरोपों की जांच की बात कही पंजाब के आईजी अमजद जावेद सलीमी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं और इसकी जिम्मेदारी डीआईजी को सौंपी गई है।
देखें वीडियो:
عاصمہ عزیز لاہور کی رہائشی شوہر نے بدترین تشدد کیا جب تھانے گئ تو پولیس والے پیسے مانگتے رہے #شرمناک pic.twitter.com/8alHwjxwG7
— Javeria Siddique (@javerias) 27 March 2019
कान्हा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी सलीम शौकत ने डॉन न्यूज टीवी से कहा कि इस मामले में आसमा के पति और उनके एक नौकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर इस मामले के उजागर होने के बाद मानवधिकार मामलों के मंत्री श्रीन मजारी ने ट्वीट कर कहा है कि इस मामले में उनके कार्यालय ने कान्हा पुलिस स्टेशन से संपर्क किया है और पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर लिया है। इस मामले में दोनों आरोपियों पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि 26 मार्च, 2019 को इस मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। एफआईआर में कहा गया है कि आसमा अजीज ने जब अपने पति और उनके चार नौकरों के सामने डांस करने से इनकार किया तो इन सभी ने मिलकर उन्हें जमकर प्रताड़ित किया। पंजाब पुलिस ने बताया है कि यह मामला डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी इलाके का है। (और…CRIME NEWS)

