उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के बाद पति द्वारा पोस्टकार्ड भेजकर तीन तलाक देने की खबर सामने आई है। युवती का आरोप है कि इसी साल जून में उसके ससुर और रिश्तेदारों ने उसके साथ छेड़छाड़ कर मारपीट की है और उसे घर से भी निकाल दिया। बता दें कि इस मारपीट में उसका गर्भपात भी हो गया। युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि घटना के बाद उसके पति ने उसे पोस्टकार्ड के जरिए तीन तलाक भी दिया है। उसने इसकी शिकायत एसएसपी से की है।
क्या है पूरा मामलाः युवती के अनुसार उसकी शादी गाजियाबाद में ही एक युवक के साथ पिछले साल दिसंबर में हुई थी। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि लड़की के परिवार वालों ने शादी में करीब 40 लाख रुपए खर्च किए थे। लेकिन शादी के बाद ससुराल वालों की मांग बढ़ने लगी। युवती के अनुसार ससुराल वालों ने उससे एक स्कॉर्पियो और 10 लाख रुपए नगद की मांग की। मांग पूरी नहीं होने के कारण उसके ससुर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ छेड़छाड़ और मारपीट की। इस दौरान युवती का गर्भपात हो गया। इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत भी दर्ज करवाई थी।
National Hindi News, 09 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
[bc_video video_id=”6065639493001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
Bihar News Today, 09 August 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दहेज नहीं मिलने पर पति ने तीन तलाक दियाः युवती का आरोप है कि ससुराल वालों को दहेज नहीं मिलने पर उन लोगों ने उससे मारपीट की। इसके बाद उसके पति ने दो अगस्त को उसे पोस्टकार्ड के जरिए तीन तलाक दे दिया। युवती ने यह भी आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने झूठ बोलकर शादी करवाई थी। ससुराल वालों ने कहा था कि लड़का बिजनेस करता है जबकि वह कोई काम नहीं करता है।

