महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-वडोदरा राजमार्ग के पास 25 वर्षीय महिला का शव मिलने के कुछ दिन बाद पुलिस ने उसके पति को उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि व्यक्ति को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था और इसलिए उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
महिला 13 नवंबर को राजमार्ग पर एक पुल निर्माण स्थल के पास मृत पाई गई थी। तलासरी पुलिस थाने के निरीक्षक अजय गोराड ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चला कि पीड़िता की उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की गई थी। इसके बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) (हत्या) के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।” तत्काल सुराग न मिलने के कारण जांच में तेजी लाने के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गईं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने कई सुरागों पर काम किया, पीड़िता की तस्वीर जारी की और उसके रिश्तेदारों की मदद से उसकी पहचान की।
इसके बाद की जांच उसके पति, साकिराली मुस्तफाअली मंसूरी (43) पर केंद्रित थी, जो एक ड्राइवर था और मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था तथा सूरत, गुजरात में रहता था। अधिकारी ने बताया कि उसे सोमवार को महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा, “आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर गंभीर संदेह था और उसे शक था कि उसका विवाहेतर संबंध है, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी।” मामले की जांच जारी है।
