Triple Talaq: तीन तलाक बिल के कानून बन जाने की खुशी मनाना एक मुस्लिम महिला को महंगा पड़ गया। इस बात से नाराज उसके पति ने उसे तीन बार तलाक…तलाक…तलाक बोल कर घर से निकाल दिया। यह मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले का है। यहां शौहर पर आरोप है कि उसने अपनी बीवी को सिर्फ इसलिए तीन बार तलाक…तलाक…तलाक कह दिया क्योंकि वो इस बिल के पास होने की खुशियां मना रही थी।
जानकारी के मुताबिक यहां बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के गांव जिगनी के रहने वाले नयामुद्दीन ने अपनी बेटी मुफीदा खातून की शादी साल 2011 में गांव के ही रहने वाले एक शख्स शमशुद्दीन से की थी। शमशुद्दीन अक्सर अपनी बीवी को तलाक देने की धमकियां देता रहता था। लेकिन कुछ दिनों पहले मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 लागू होने के बाद शमशुद्दीन की पत्नी काफी खुश थी।
इस खुशी में उसने शौहर से कहा कि वो अब उसे कभी तलाक नहीं दे पाएगा। लेकिन पत्नी की यह खुशी उसके पति से नहीं देखी गई। आरोप है कि बीते 3 अगस्त को शमशुद्दीन ने अपनी पत्नी को पहले मारा पीटा और फिर उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। बाद में वो उसके मायके पहुंचा और उसने उसके माता-पिता के सामने भी उसे तलाक…तलाक…तलाक कह दिया।
अब इस मामले में बिंदकी पुलिस स्टेशन में पीड़ित महिला ने अपने शौहर के खिलाफ नए कानून के तहत केस दर्ज कराया है और इंसाफ की मांग की है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने रविवार (4 अगस्त, 2019) को बताया कि इस मामले में छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अभी कुछ ही दिनों पहले राज्यसभा में मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 2019 पास हुआ है और राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद यह बिल अब कानून का रुप भी ले चुका है।
लेकिन इतने सख्त कानून के बाद भी देश में Triple Talaq के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बता दें कि ट्रिपल तलाक के खिलाफ बने नए कानून में पत्नी को किसी भी माध्यम से तीन तलाक देने को अपराध की श्रेणी में रखा गया है और दोष साबित होने पर सजा का प्रावधान भी रखा गया है। (और…CRIME NEWS)

