संबंध बनाते वक्त इस शख्स ने अपनी पत्नी की जीभ काट ली और वहां से फरार हो गया। हैरान कर देने वाली यह घटना गुजरात के अहमदाबाद की है। पुलिस ने इस महिला के पति को हालांकि बाद में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद इस युवक ने पुलिस के सामने कहा कि पत्नी को किस करते वक्त उसकी जीभ फंस गई थी जिसकी वजह से उसने पत्नी की जीभ काट दी। बता दें कि पत्नी की जीभ काटे जाने की यह घटना पिछले हफ्ते की है। लेकिन इस मामले के आरोपी आयूब मंसूर को वेजालपुर पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक आऱोपी आयूब ने पुलिस से कहा कि वो अपनी पत्नी को किस कर रहा था तब ही दोनों की जीभें फंस गईं। जिसके बाद अलग करने के दौरान चाकू से गलती से उसकी बीवी का जीभ उससे कट गया। आरोपी ने कहा कि ‘जब उसकी पत्नी की जीभ से लगातार खून बहने लगा तो वो काफी घबरा किया।’
इसके बाद मंसूर वहां से भाग गया और उसने अपनी पत्नी को एक कमरे में बंद कर दिया। पीड़ित महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया।
जख्मी महिला को इलाज के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक पीड़ित महिला अभी खाने और बातचीत कर पाने में असक्षम है। महिला की जीभ की सर्जरी की गई है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला आयूब की तीसरी पत्नी थी। आरोप है कि मार्च 2018 में उसने इस महिला से शादी की थी और वो अक्सर इस महिला की पिटाई किया करता था।
बता दें कि मंसूर पर अपनी पहली पत्नी को जिंदा जलाकर मारने का भी आरोप है और इस मामले में उसपर हत्या का चार्ज लगाया गया है। पहली पत्नी की मौत के बाद आयूब ने दूसरी शादी की थी और अक्सर उसके साथ मारपीट किया करता था।
लेकिन मारपीट से परेशान होकर इस महिला ने आय़ूब का साथ छोड़ दिया। इसके बाद आयूब ने तीसरी शादी की। बहरहाल पत्नी को गंभीर रुप से जख्मी करने के आरोप में आयूब को फिलहाल साबरमती जेल में रखा गया है। (और…CRIME NEWS)
