पति-पत्नी के बीच हल्की नोंकझोंक आम बात है लेकिन इस झगड़े में अगर खून-खराबा हो जाए तो यह मामला कभी-कभी काफी गंभीर हो जाता है। उत्तर प्रदेश के बरेली में पति-पत्नी के झगड़े में ऐसा बवाल हुआ जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। यहां एक शख्स अपनी पत्नी की नाक चबा गया। जी हां, ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में चिकित्सकों का कहना है कि महिला की नाक की सर्जरी करनी होगी। डॉक्टरों का यह भी कहना है कि नाक के क्षतिग्रस्त हिस्से को चबाए जाने के बाद इस हिस्से का उपबल्ध होना बेहद मुश्किल है। इस स्थिति में मरीज को कृत्रिम नाक लगाया जा सकता है जो काफी महंगा होता है।
बताया जा रहा है कि बीते सोमवार (24 जून, 2019) को यह महिला मायके जाना चाहती थी। उसने इस बारे में अपने पति संजय से अनुमति मांगी लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बाद पत्नी अपने पति से लगातार इस बात को लेकर जिद करने लगी। इस बात को लेकर पति को इतना गुस्सा आया कि उसने पहले अपनी पत्नी को पीटना शुरू कर दिया और फिर उसने उसकी नाक चबा डाली। घायल अवस्था में महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक घटना के दिन सुबह संजय ने शराब पी ली थी और शराब के नशे में ही उसने इस घटना को अंजाम दिया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद संजय वहां से फरार हो गया।
इधर इस मामले में पीड़ित महिला के घरवालों का कहना है कि संजय अपनी पत्नी के गहनों को बेचना चाहता था। लेकिन उसकी पत्नी इस बात की इजाजत नहीं दे रही थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार कहासुनी पहले भी हो चुकी है। संजय को शराब की बुरी लत थी और अक्सर वो शराब के नशे में अपनी पत्नी से मारपीट किया करता था। महिला अपने परिजनों से मिलकर पति की प्रताड़ना के खिलाफ बातचीत करना चाहती थी लेकिन संजय उसे उसके परिजनों से नहीं मिलने देता था। (और…CRIME NEWS)
