Maharashtra Husband Jumped In To River: महाराष्ट्र के ठाणे से दिल दुखाने वाली एक खबर सामने आई है, यहां जिले के कल्याण शहर में 44 साल के एक शख्स ने नदी में कूद कर जान दे दी। पुलिस ने बताया कि घटना से पहले उसने अपनी पत्नी को फोन कर आत्महत्या करने की जानकारी दी थी। बृहस्पतिवार को उन्होंने बताया कि घटना 19 सितंबर को रात साढ़े दस बजे हुई और उसका शव दो दिन बाद बरामद किया गया। मृतक की पहचान धनाजी रघुनाथ शिंदे के तौर पर हुई है और वह जिले के बदलापुर का रहने वाला था।

नवजात के मुंह में पत्थर ठूस फेवीक्विक से चिपका दिए होठ और जांघ, पत्थरों के नीचे दबाया… कमजोर दिलवाले न पढ़ें मां की हैवानियत, Viral Video देख रो पड़े लोग

मरने से पहले पत्नी को किया फोन

पड़घा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया “शिंदे ने शुक्रवार को कल्याण में गंधारी नदी में कूद कर जान दे दी। यह कदम उठाने से पहले उसने अपनी पत्नी के मोबाइल फोन पर कॉल करके कहा कि वह घर नहीं लौटकर आएगा क्योंकि वह आत्महत्या करने जा रहा है। उसने उससे कहा कि वह बच्चों का ध्यान रखे। इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर दिया।”

घरवाले बेटी को लेने दरवाजे पर पहुंचे ही थे, तभी गर्लफ्रेंड को प्रेमी ने मार दी गोली, खुद को दी खौफनाक मौत, चौंका रही कहानी

मौके पर मौजूद स्थानीय मछुआरों तथा प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि रात में सफेद शर्ट और काली पैंट पहने हुए एक व्यक्ति गंधारी ब्रिज से छलांग लगाते हुए दिखाई दिया था। इस दौरान, मृतक के फोन करने के बाद उसकी पत्नी पुलिस के पास पहुंची और उसने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलने के बाद पुलिस, अग्निशमन कर्मियों और स्थानीय मछुआरों ने नदी में खोज अभियान शुरू किया।

दो दिन के गहन खोज अभियान के बाद शिंदे का शव रविवार को नदी के किनारे पर मिला। अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजने से पहले उन्होंने घटनास्थल पर पंचनामा कार्रवाई की। मामले की प्राथमिकी कल्याण में खड़कपुर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है और इसकी जांच पड़ताल के लिए इसे पड़घा पुलिस थाने भेज दिया गया है।

(Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। अगर आपके मन में भी ऐसे ख्याल आ रहे हैं तो आप ऐसे किसी कदम को उठाने से पहले मदद मांग सकते हैं, मदद चाहिए तो क्लिक करें)