फरीदाबाद स्थित अमरावली की पहाड़ियों में अचानक एक नरकंकाल मिलता है और यहां लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाता है। सभी लोग अपने-अपने तरीके से इस कंकाल को लेकर कयास लगाने लगते हैं। लेकिन सच तो यह है कोई भी यह समझ नहीं पा रहा था कि यह नरकंकाल किसका है और यह यहां पहुंचा कैसे? 19 मई, 2019 को सूरजकुंड इलाके की पहाड़ियों में परसोन मंदिर के रास्ते के पास नरकंकाल मिलने की खबर जैसे ही पुलिस को लगी वो दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। अब पुलिस इस कंकाल की सच्चाई जानने के लिए हर मुमकिन कोशिशों में जुट गई। कंकाल को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया और डीएनए टेस्ट भी करवाया। करीब 5 दिन बाद टेस्ट के तमाम रिपोर्ट पुलिस के हाथ में थे और पुलिस को यह अंदाजा लग गया था कि यह कंकाल करीब 2 साल पुराना है। अब फरीदाबाद की क्राइम ब्रांच की टीम 2 साल पुराने उस केस की तलाश में जुट गई जिससे इस नरकंकाल के तार जुड़ रहे थे।
कई फाइलों से गुजरते हुए और नरकंकाल के डीएनए रिपोर्टों का मिलान करते हुए पुलिस को मालूम चला कि यह नरकंकाल मिंटू शर्मा का है। जो पिछले 2 साल से लापता थे। अब पुलिस इसके बाद सीधे जा पहुंची मिंटू शर्मा की पत्नी और उनके घरवालों के पास। पता चला कि मिंटू शर्मा की पत्नी ने अपने ससुराल वालों यानी मिंटू के माता-पिता को 2 साल पहले बताया था कि उसके पति उसे छोड़कर कहीं चले गए हैं। लेकिन पुलिस को मिंटू के पत्नी की यह थ्योरी ज्यादा रास नहीं आई। जल्दी ही पुलिस ने पता लगा लिया कि मिंटू की पत्नी का घनश्याम नाम के एक शख्स से बीते 2 सालों से अफेयर है। इसके बाद पुलिस ने इस कहानी की अन्य कड़ियों को जोड़ने के लिए मिंटू की पत्नी और घनश्याम को पकड़ लिया।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अब वक्त था पहाड़ियों में मिले नरकंकाल के सच के उजागर होने का और कड़ाई से पूछताछ में मिंटू की पत्नी ने वो सच उगल दिया। महिला ने बताया कि एक कंपनी में काम करते हुए उसकी मुलाकात घनश्याम से हुई थी और फिर दोनों के बीच प्यार पनपा। दोनों के बीच शारीरीक संबंध बने और फिर दोनों एक-दूसरे से शादी करने की योजना बनाने लगे। प्रेमी से शादी करने में महिला के रास्ते का सबसे बड़ा रोड़ा उसका अपना ही पति था। लिहाजा इन दोनों ने मिंटू के कत्ल की भयानक योजना बनाई।
योजना के तहत घनश्याम ने अपने एक दोस्त दीपक के साथ मिलकर अपने प्रेमिका के पति मिंटू शर्मा को शराब पिलाने के बहाने एक दिन घर से बुला लिया और उसे सूरजकुण्ड स्थित अरावली के जंगलों में ले गए। तीनों ने वहां जमकर शराब पी और फिर गाना चलाने की बात पर बहस कर उसे चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को जंगलों में फेंक कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने घनश्याम के दोस्त को भी पकड़ लिया है और कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। (और…CRIME NEWS)

