Arsh Dalla VS Lawrence Bishnoi: भारत में मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप सिंह गिल उर्फ ​​अर्श दल्ला को कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया है। भारत ने फिर से कनाडा से दल्ला के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है, जिसने 2023 में हरजीत सिंह निज्जर की हत्या के बाद खालिस्तान टाइगर फोर्स (खालिस्तानी आतंकवादी संगठन)(KTF) के प्रमुख के रूप में जिम्मा संभाला था।

पंजाब में छोटा सा गुंडा था अर्श दल्ला

अर्श दल्ला पंजाब में छोटा सा गुंडा था, जो कनाडा से संचालित एक खूंखार खालिस्तानी आतंकवादी संगठन का सरताज बन गया। उसने अपने आतंकी नेटवर्क के जरिए भारत में कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली समेत कई लोगों की हत्या की।

हालांकि, खालिस्तानी आतंकवादी संगठन का हिस्सा बनने से पहले वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य था। 21 मई 1996 को जन्मा अर्श डल्ला पंजाब में मोगा जिले के डल्ला गांव का रहने वाला है। उसने 2016 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। 20 साल की उम्र में उसने बैंक में तैनात एक सुरक्षाकर्मी से बंदूक छीन ली थी। इस मामले में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

गोल्डी बराड़ ने डल्ला से किया संपर्क

डल्ला की क्राइम जर्नी छोटी-मोटी आपराधिक घटनाओं के साथ हुई थी। हालांकि, बाद में वो हत्या जैसी बड़ी घटनाओं को अंजाम देने लगा। 2018 तक वो पंजाब में एक कुख्यात के तौर पर जाना जाने लगा। इस कारण लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गोल्डी बराड़ ने उससे संपर्क साधा और अपने साथ काम ऑफर दिया।

ऐसे में डल्ला लॉरेंस गैंग में शामिल हो गया और बड़ी-बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगा। हालांकि, इस बीच कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की नजर डल्ला पर पड़ी। निज्जर ने उससे बातचीत कर उसे अपने गिरोह में शामिल कर लिया।

पुलिस से बचने के लिए भाग गया कनाडा

अब तक वो अपराध की जगत में बड़ा नाम हो चुका था, इस कारण पुलिस भी उसे तलाश रही थी। ऐसे में पुलिस से बचने के लिए वो बीवी और बच्ची के साथ कनाडा भाग गया। वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ ब्रिटिश कोलंबिया में रह रहा था।

कनाडा आने के बाद अर्श डल्ला कई आतंकवादी संगठन से जुड़ गया। आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के साथ ही वो हथियार तस्करी में भी शामिल हो गया। इस तरह कभी लॉरेंस गैंग का गुर्गा रहा डल्ला खूंखांर आतंकी बन गया।

बंबीहा गैंग से दोस्ती के कारण लॉरेंस से दुश्मनी

हालांकि, दोनों के बीच दुश्मनी की शुरुआत तब हुई जब कनाडा में डल्ला ने लॉरेंस गैंग के राइवल बंबीहा गैंग से दोस्ती कर ली। खबर है कि इस बात से नाराज लॉरेंस गैंग ने डल्ला और बंबीहा गैंग के बीच कड़ी जोड़ने वाले सुक्खा दुनुके की हत्या करवा दी। यहीं से, दोनों में अदावत की शुरुआत हो गई।

उन्होंने हत्या की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली। साथ ही ये मैसेज दिया कि अगर कोई उनके गैंग के सदस्यों को निशाना बनाएगा तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि डल्ला के खिलाफ पंजाब के 14 जिलों में 67 संगीन मामलों में केस दर्ज हैं। इनमें प्रभावशाली लोगों की हत्या की साजिश रचने का सबसे अधिक मामला है। इन में से दो केस तो NIA को सौंप दिए गए हैं।