कई लोग आज डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इस ऐप के जरिए लोग नए दोस्त बनाते हैं उनसे बातचीत करते हैं फिर कई बार मुलाकातों का सिलसिला भी चलता है। लेकिन हमेशा इस मुद्दे पर बहस होती है कि क्या डेटिंग ऐप सभी के लिए सुरक्षित है? आज हम एक ऐसे हाईप्रोफाइल मर्डर केस की बात कर रहे हैं जिसमें मरने वाले की हत्यारे से जान पहचान डेटिंग ऐप के जरिए ही हुई थी। 26 अप्रैल साल 2019 को दिल्ली के द्वारका सेक्टर-7 इलाके के एक घर में सेवानिवृत विंग कमांडर की पत्नी बहोशी की हालत में मिलीं। 52 साल की मीनू जैन को तुरंत सेक्टर-10 स्थित आयु्ष्मान अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। उस वक्त पुलिस भी इस मौत को लेकर काफी चौंक गई थी। चूकि मामला बेहद हाईप्रोफाइल था लिहाजा इसे सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं थी।
जांच में पता चला कि एयरफोर्स के पूर्व कमांडर के घर से ज्वैलरी, कुछ कीमती सामान और पैसे भी गायब थे। अब पुलिस यह समझ गई कि लूटपाट या चोरी के इरादे से किसी ने पूर्व कमांडर की पत्नी की हत्या की है। लेकिन इस मामले में पुलिस के पास हत्यारे को लेकर कोई सुराग नहीं था। सुराग की तलाश में पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को तलाशना शुरू किया। पुलिस को फुटेज में एक संदिग्ध कार नजर आई। जब पुलिस ने इस कार के नंबर प्लेट की जांच की तो यह नंबर फर्जी निकला। इसके बाद पुलिस ने महिला के कॉल डिटेल निकलवाए। इसी तरह कुछ अन्य कड़ियों को जोड़ते वक्त पुलिस को इस मर्डर केस के तार राजस्थान के जयपुर से जुड़ते नजर आए।
सघन छानबीन के बाद पुलिस पहुंची जयपुर औऱ उसने यहां के रहने वाले 56 साल के एक शख्स दिनेश दीक्षित को पकड़ा। जब पुलिस ने दिनेश से कड़ाई से पूछताछ की तो यह सारा राज खुलता चला गया। दिनेश ने उस वक्त पुलिस को बताया था कि मीनू से उसकी मुलाकात एक डेटिंग ऐप पर हुई थी। यहां कुछ दिनों तक बातचीत होने के बाद वो उसके घर भी आने-जाने लगा। हत्या से पहले की रात भी वो मीनू के घर मौजूद था। उसने पुलिस को बताया था कि उसकी नजर मीनू की दौलत पर थी। लिहाजा उस रात उसने मीनू को जमकर शराब पिलाई और फिर तकिये से उसका दम घोंट दिया। मीनू को मरा समझ वो घर से करीब 50 लाख रुपए के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गया। दिनेश दीक्षित के बारे में यह भी पता चला था कि वो पेशे से प्रॉपर्टी डिलर था और उसने दो शादियां की थीं। 30 अप्रैल, 2019 को इस हाईप्रोफाइल मर्डर केस को सुलझाने का दावा करने के बाद पुलिस ने इस मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की थी। (और..CRIME NEWS)
