दिल्ली के जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास एक बक्से में महिला की सिर कटी लाश बरामद हुई। मामले की जानकारी मिलने के बाद नॉर्थ वेस्ट दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले की जानकारी शनिवार (8 जून) दोपहर हुई, जब स्थानीय लोगों ने एक लावारिस साइकल पर लोहे का बक्सा रखे होने की जानकारी दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बक्से में महिला की लाश थी, उसके शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। लाश को कंबल से लपेटकर रखा गया था।

हत्या के बाद फेंकी गई लाश: पुलिस के मुताबिक, महिला की हत्या 2-3 दिन पहले की गई है और लाश को जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास फेंक दिया गया। पुलिस के मुताबिक, लाश गलने लगी है और उसकी स्किन काली पड़ गई है। पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर फॉरेंसिक क्राइम टीम को बुलाया गया, जिसने फिंगरप्रिंट्स ले लिए हैं। पुलिस ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

National Hindi News, 09 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

अचानक फैल गई सनसनी: स्थानीय लोगों के मुताबिक, जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास शनिवार सुबह से एक साइकल पर लोहे का बक्सा रखा हुआ था। दोपहर तक जब साइकल को कोई नहीं ले गया तो लोगों को शक हुआ। इसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। कुछ लोगों ने बक्से के अंदर बम होने की अंदेशा भी जाहिर किया था। फिलहाल पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।