FIR On Haryana Sports Minister: एक महिला कोच (Female Coach) ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Haryana Sports Minister) के खिलाफ यौन उत्पीड़न (Sexual Harassment) के लिए शिकायत (Complaint) दर्ज कराने के एक दिन बाद चंडीगढ़ पुलिस (Chandigarh Police) ने शनिवार को उनके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। संदीप सिंह पर महिला कोच ने पीछा करने, अवैध रूप से बंधक बनाने, यौन उत्पीड़न और आपराधिक धमकी (Criminal Threat) देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनके ऊपर एफआईआर दर्ज की गई। ओलंपियन और भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह के खिलाफ शनिवार रात सेक्टर 26 पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई। एफआईआर दर्ज होने के बाद संदीप सिंह ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

Haryana Minister संदीप सिंह ने सौंपा इस्तीफा

हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और आरोपों को ‘उनकी छवि खराब करने’ के प्रयास के रूप में खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, “मेरी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि मुझ पर लगाए गए झूठे आरोपों की गहन जांच होगी। जांच रिपोर्ट आने तक मैं मुख्यमंत्री को खेल विभाग की जिम्मेदारी सौंपता हूं।”

चंडीगढ़ के सेक्टर 26 के थाने में दर्ज हुई BJP नेता के खिलाफ FIR

पुलिस ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता संदीप सिंह के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई। इस संबंध में पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “हरियाणा की एक महिला कोच की शिकायत के आधार पर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 थाने में दिनांक 31.12.2022 को भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354ए, 354बी, 342, 506 के तहत मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच जारी है।”

Junior Athletics Coach ने लगाए मंत्री पर यौन उत्पीड़न के आरोप

राज्य की एक जूनियर एथलेटिक्स कोच ने बृहस्पतिवार को मंत्री पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और एक दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप है कि संदीप सिंह ने चंडीगढ़ में अपने आ‍वास-कैंप कार्यालय में महिला को परेशान किया, जहां वह किसी आधिकारिक काम के लिए उनसे मिलने गई थी। हालांकि, मंत्री ने आरोप को निराधार बताते हुए खारिज किया है और स्वतंत्र जांच की मांग की है।

Sandeep Singh ने आरोपों को बताया निराधार

वहीं इसके पहले हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मांग की थी कि सरकार इस मामले की निष्पक्ष जांच कराए। महिला कोच का कहना है कि संदीप सिंह ने उसे घर पर बुलाकर उसका यौन उत्पीड़न किया है। उधर संदीप सिंह ने कहा कि जूनियर कोच ने निराधार आरोप लगाए हैं। आरोप एक राजनीतिक दल के दफ्तर से लगाए हैं। वो खुद इसकी निष्पक्षा से जांच कराएंगे। उनका कहना है कि जूनियर एथलेटिक कोच की भी उन्होंने काफी मदद की है। हाल ही में वो उनके कैम्प ऑफिस में भी आई थी। उन्होंने उनके लिए डायरेक्टर स्पोर्ट्स को फोन किया था।